
घनश्यामपुर देशज टाइम्स न्यूज। तीन दिन पूर्व घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के रसियारी स्थित ज्वालामुखी किराना स्टोर्स में अपराधियों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया था।
स्टोर्स के मालिक राधेश्याम झा की आंख में स्प्रे मारते हुए अपराधियों ने कर्मी की पिटाई करते हुए तेरह लाख लूट लिए थे। मगर, आज तक अपराधियों की धर-पकड़ में पुलिस लचर है।
पुलिस की सुस्ती और थाना पुलिस की कार्य प्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को रसियारी पुल को बांस के फरकी आदि से जाम कर दिया।
वहीं, टायर जला कर पुलिस के विरुद्ध आक्रोश जता रहे थे। सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता की।

एसडीपीओ की उपस्थिति में ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा की शिकायत करते हुए रसियारी चौक के दुकानदारों एवं ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट की स्थापना करने की मांग किया। ज्वालामुखी किराना स्टोर्स के मालिक राधेश्याम झा के छोटे भाई घनश्याम झा ने अपराधी की सूचना देने के बाद भी थानाध्यक्ष द्वारा उसकी गिरफ्तारी मे शिथिलता बरतने का आरोप लगाया।
एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी ने
ग्रामीणों की शिकायत सुनने उपरांत लूटकांड का उदभेदन जल्द करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम हटा दिया गया।
You must be logged in to post a comment.