जाले, देशज टाइम्स। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, पटना एवं कृषि विज्ञान केंद्र, जाले की ओर से बुधवार को किसान उत्पादक संगठन का पुनरीक्षण कर्मशाला आयोजित किया गया।
इस कर्मशाला में क्षेत्रीय निदेशक, पटना अनुग्रह केरकेटा उपनिदेशक, श्वेता कुजूर, कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर एवं केंद्र के विशेषज्ञ शरीक हुए। कार्यक्रम में जाले मखाना और सिंघारा, मक्का किसान उत्पादक संगठन सहकारी समिति के किसानों से समिति में बीते गतिविधियों उनकी समस्याओं एवं क्षेत्र में की जाने वाली भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
कर्मशाला दौरान संगठन के कृषकों ने मंच विभूषित अधिकारियों से संगठन अथवा संगठन में की जाने वाली कार्यों के मध्य आने वाली समस्याओं का जिक्र किया और उनके ससमय निदान की अपेक्षा की। इस कर्मशाला में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अंजली सुधाकर, पूजा कुमारी, डॉ. गौतम कुणाल, डॉ. सिराजुद्दीन, डॉ. जगपाल उपस्थित थे।
--Advertisement--