बिरौल अनुमंडल, देशज टाइम्स। स्थानीय चैंबर ऑफ कॉमर्स जनहित में लगातार अपनी आवाज बुलंद करते हुए बिरौल को नवरूप, नवस्वरूप में लाने को लगातार जुटा है।
खासकर, जब से चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष इंद्र भूषण प्रधान, सचिव रंजीत भगत एवं कॉमर्स के कार्यकारणी सदस्य सुरेंद्र आचार्य ने कार्यभाल संभाला है, तभी से यह उम्मीद पक्का हो गई कि बिरौल के विकासात्मक द्वार का खुलना अब तय है।
अब चैंबर को नवनियुक्त एसडीओ उमेश कुमार भारती का भी बखूबी साथ मिलेगा। रविवार को जिस तरीके एसडीओ श्री भारती सुपौल बाजार समेत आसपास के इलाकों की समस्याओं से रूबरू हुए।
उम्मीद यही है अब सुपौल बाजार के दिन जरूर बहुरेंगे। इसी को नया विस्तार देने आज सोमवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष इंद्र भूषण प्रधान, सचिव रंजीत भगत एवं कॉमर्स के कार्यकारणी सदस्य सुरेंद्र आचार्य एसडीओ श्री भारती से मुलाकात की। उन्हें स्थानीय समस्याओं से रूबरू कराया। मांग पत्र भी सौंपा। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, सुपौल बाजार अर्से से नारकीय पड़ा है। आश्वासन मिलते रहे हैं। मगर, धरातल पर मामला सिफर साबित होता रहा है। अब ऐसे में, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष इंद्र भूषण प्रधान, सचिव रंजीत भगत एवं कॉमर्स के कार्यकारणी सदस्य सुरेंद्र आचार्य
ने एसडीओ श्री भारती से मिलकर यहां की समस्याओं से अवगत करा दिया है। उम्मीद है, जल्द ही यहां के व्यवसायियों की समस्याएं दूर होंगी।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के शिष्टमंडल में शामिल अध्यक्ष इंद्र भूषण प्रधान, सचिव रंजीत भगत एवं कॉमर्स के कार्यकारणी सदस्य सुरेंद्र आचार्यनेएसडीओ उमेश कुमार भारती से भेंटकर मांग पत्र सौंपते कहा है कि छोटे एवं मझौल दुकानदारों की स्थिति बहुत दयनीय हो गई है।अधूरे निर्माण के कारण ग्राहक बाजार आने से कतरा रहे हैं। ग्राहकों की कमी बड़ी समस्या के रूप में सामने है।
तीन सदस्यीय शिष्टमंडल में अध्यक्ष इंद्र भूषण प्रधान, सचिव रंजीत भगत एवं कॉमर्स के कार्यकारणी सदस्य सुरेंद्र आचार्य ने बताया कि जलजमाव की समस्या यहां अर्से से है। इसके लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से कहा गया लेकिन बाजार में नाला निर्माण सही तरीके से नहीं होने से समस्या विकराल बनी है। जिस नाले का निर्माण चल भी रहा है वह पिछले नौ महीनें से अधूरा पड़ा है।
सदस्यों ने सुपौल बाजार को व्यवस्थित और विस्तारित करने की मांग करते हुए नाला निर्माण और जलजमाव से मुक्ति को प्राथमिक तौर पर ध्यान देने का आग्रह किया। वहीं, एसडीओ उमेश कुमार भारती ने कहा, इसके लिए जल्द प्रयास होंगे। संबंधित अभियंता से बात की जाएगी। व्यवसायियों की हर समस्या का जल्द समाधान निकाला जाएगा।