जाले, देशज टाइम्स। सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में भोलेनाथ की पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।
एतिहासिक पौराणिक चिताभूमि में विराजे बाबा मानेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में भक्तो की जबरदस्त भीड़ देखी गई। यहां मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी सहित आसपास के जिलों समेत सीमावर्ती नेपाल के महोत्तरी जिला से सैकड़ों शिव भक्त बाबा की पूजा अर्चना करने पहुंचे है। बीते रविवार की रात से ही मंदिर परिसर में शिव भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
रातभर शिव मंदिर परिसर में शिव भक्तो ने ढोल मजीरा के धुनपर शिव भजन कीर्तन शिव नचारी से मंदिर प्रांगण गुलजार रहा। सुबह चार बजे मुख्य पुजारी उमेश पुरी की ओर से बाबा के पूजा-अर्चना के बाद मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खुलते ही मंदिर के गर्भगृह में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी एक दर्जन से अधिक स्वयंसेवक द्वारा श्रद्धालुओ की भीड़ को नियंत्रित करn प्रतिबद्ध गर्भगृह में प्रवेश कराया गया।
इस मौके पर मंदिर प्रांगण के इस चिता भूमि में तरह तरह के सामग्रियों का मेला आयोजीत है। अहले सवेरे से हरहर महादेव के जयघोष के साथ विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु शिवमंदिरो में पुजा अर्चना को जाते दिखे। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिवशक्ति महादेव मंदिर में शिवभक्त ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया।
वहीं, प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर के गंगेश्वरनाथ महादेव मंदिर जाले भताही टोला के रामधारी महादेव मंदिर बैद्यनाथपुर के पशुपतिनाथ महादेव मंदिर राढी के पकटोला के बूढ़ानाथ महादेव मंदिर जोगियारा के जीवेश्वर नाथ महादेव मंदिर मुरैठा के प्राचीन वसंत के बैद्यनाथपुर स्थित पशुपतिनाथ महादेव मंदिर जहागीर टोला भमरपुरा खजूरवारा नागरडीह धमाद महादेव मंदिर में भक्तो ने जलाभिषेक रुद्राभिषेक पूजा अर्चना को सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।
--Advertisement--