केवटी देशज टाइम्स। छाछा पचाढ़ी पंचायत अंतर्गत गोसाईटोल पचाढ़ी गांव की छठ व्रती लकड़ी के तख्ते से बने लकड़ी पुल के सहारे छठ पूजा (Devotees will go to perform Chhath Puja from a bridge made of wooden planks in Kevati.) करने जाएंगी।
गांव से दक्षिण दिशा स्थित गंगा चौड़ी छठ घाट पर गंगा चौड़ी तालाब में अधिक पानी होने व तालाब के कटाव के कारण छठ धाट तक जानेवाली सड़क के ध्वस हो गया है।
ऐसी स्थिति में तालाब पार कर छठ धाट तक जाना व्रतियों के लिए मुश्किल भरा था। इसलिए छठ व्रतियों की छठ पूजन को लेकर हो रही परेशानियों को देखते हुए भूमि संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक सह मुखिया प्रतिनिधि इंजीनियर धीरज यादव ने अपनी मिशाल पेश करते हुए निजी कोष से छठ व्रतियों के लिए इस पुल का निर्माण करवाया हैं।
उन्होंने बताया कि गंगा चौड़ी छठ धाट पर गांव के काफी संख्या में छठ वर्ती छठ पूजा करने पहुंचते हैं। बताया कि उस पार जाने के लिए करीब 5 सौ फीट लंबा इस पुल के निर्माण में करीब 35 हजार रुपए खर्च हुआ है। पुल के निर्माण कार्य में लगें राज मिस्त्रियों व मजदूरों के करीब एक सप्ताह के कड़े परिश्रम के बाद वहां इस पुल का निर्माण किया गया है।