
“अगले बरस तू जल्दी आ” के नारों के साथ गणपति बप्पा को दी भावभीनी विदाई। धूमधाम से सम्पन्न हुआ गणेश पूजा महोत्सव, जयकारों से गूंजा दाथ गांव। घनश्यामपुर में 10 दिनों की भक्ति यात्रा का समापन, गणपति बप्पा को विदाई देते समय छलके श्रद्धालुओं के आंसू। ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों के बीच पूरे गांव ने किया गणेश विसर्जन –गांव की बेटियों से लेकर बुजुर्गों तक ने लिया हिस्सा, गणेश पूजा बनी सामाजिक एकता का प्रतीक। देखें रंगारंग झलक। अगले साल और भव्य गणेश पूजा का संकल्प@रुपेश मिश्रा, घनश्यामपुर-दरभंगा देशज टाइम्स।
घनश्यामपुर के दाथ में गणेश पूजा महोत्सव का दिखा भक्तिमय संगीत में डूबा समापन
घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। स्थानीय थाना क्षेत्र के दाथ गांव में दस दिनों तक चला गणेश पूजा महोत्सव शनिवार को भक्तिमय माहौल में मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। पूरे आयोजन के दौरान ग्रामीणों ने भक्ति, आस्था और सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब
सुबह से ही गाँव में शोभायात्रा की तैयारी शुरू हो गई थी। आकर्षक साज-सज्जा से सुसज्जित रथ पर भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान थी। गांव की गलियों और चौक-चौराहों से गुजरते हुए भक्त ढोल-नगाड़ों की थाप और भक्ति गीतों पर झूमते-नाचते हुए आगे बढ़े। महिलाओं और बच्चों ने भी पारंपरिक परिधान पहनकर शोभायात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विसर्जन स्थल पर पूजा-अर्चना
विसर्जन स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के बीच गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं ने “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयघोष के साथ भगवान गणेश को विदाई दी।
गांव की एकता और समरसता का प्रतीक
आयोजन समिति ने बताया कि यह पूजा सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि गाँव की एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। ग्रामीणों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समिति ने अगले वर्ष इसे और भव्य तरीके से आयोजित करने का संकल्प लिया।
प्रशासन की सक्रिय भूमिका
पूरे आयोजन के दौरान प्रशासन और पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई। मौके पर समिति के सदस्य चंदन कुमार, विजय, गंगामाधव, प्रवीण कुमार, राकेश, चुन चुन, रंजीत, हृदय नारायण कुमार, मनोज कुमार, रौशन कुमार, गणेश कुमार समेत गांव के सभी लोग उपस्थित रहे।