कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स वरीय संवाददाता। केवटगामा के बेबी देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। उसने घर भी बनाया और तीनों क़िस्त भी खाते में आ गए। लेकिन तीन से चार किस्तों में जो मजदूरी की राशि मिलनी थी, उसके लिए मनरेगा के पीआरएस संजीव कुमार और लेखपाल इमरान अहमद का चक्कर लगाकर चप्पलें घिंस गईं पर मजदूरी की राशि नहीं मिली। पढ़िए प्रशांत कुमार की यह रिपोर्ट।
आखिर काफी मशक्कत के बाद
दोनों की चोरी उस वक्त पकड़ी गई जब बेबी देवी के पति रंजीत राय ने इसकी शिकायत बीडीओ किशोर कुमार से की। देशज टाइम्स के पास जो पुख्ता जानकारी है उसके अनुसार बेबी देवी का प्रधानमंत्री आवास योजना का आईडी BH 3207426 और जॉब कार्ड संख्या BH-19-17005-01198300/2708 है।
जॉब कार्ड विवरणी एम्प्लॉयर ऑफर्ड
में भी दिख रहा है। लेकिन मजदूरी का 17820 रुपया भिंडुआ पंचायत की जुलेखा खातून के खाते में क्रेडिट दिखा रहा है। जबकि, जुलेखा खातून का जॉब कार्ड संख्या BH-19-17003-01198300/2708 है।
आवेदक रंजीत राय ने बताया
कि इसी तरह का मामला मेरी भाभी ममता देवी के साथ भी हुआ है। इतना ही नहीं केवटगामा पंचायत में ऐसे कई लाभुक हैं जो मजदूरी की राशि के लिए आए दिन भटकते रहते हैं। कभी आवास सहायक के पास, कभी पीआरएस के पास तो कभी लेखपाल के पास। आवेदक ने बीडीओ को लिखे आवेदन में आरोप लगाया कि जान-बूझकर संबंधित कर्मी इस तरह की खेल कर रहे हैं।
You must be logged in to post a comment.