back to top
26 मार्च, 2024
spot_img

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में प्रधानमंत्री योजना की लाभुक बेबी देवी की चप्पलें घिंस गईं…

spot_img
spot_img
spot_img

कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स वरीय संवाददाता। केवटगामा के बेबी देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। उसने घर भी बनाया और तीनों क़िस्त भी खाते में आ गए। लेकिन तीन से चार किस्तों में जो मजदूरी की राशि मिलनी थी, उसके लिए मनरेगा के पीआरएस संजीव कुमार और लेखपाल इमरान अहमद का चक्कर लगाकर चप्पलें घिंस गईं पर मजदूरी की राशि नहीं मिली। पढ़िए प्रशांत कुमार की यह रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के वाहन मालिकों के लिए त्राहिमाम, TAX बकाया है, तत्काल कीजिए यह काम

आखिर काफी मशक्कत के बाद
दोनों की चोरी उस वक्त पकड़ी गई जब बेबी देवी के पति रंजीत राय ने इसकी शिकायत बीडीओ किशोर कुमार से की। देशज टाइम्स के पास जो पुख्ता जानकारी है उसके अनुसार बेबी देवी का प्रधानमंत्री आवास योजना का आईडी BH 3207426 और जॉब कार्ड संख्या BH-19-17005-01198300/2708 है।दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में प्रधानमंत्री योजना की लाभुक बेबी देवी की चप्पलें घिंस गईं...

जॉब कार्ड विवरणी एम्प्लॉयर ऑफर्ड
में भी दिख रहा है। लेकिन मजदूरी का 17820 रुपया भिंडुआ पंचायत की जुलेखा खातून के खाते में क्रेडिट दिखा रहा है। जबकि, जुलेखा खातून का जॉब कार्ड संख्या BH-19-17003-01198300/2708 है। दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में प्रधानमंत्री योजना की लाभुक बेबी देवी की चप्पलें घिंस गईं... दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में प्रधानमंत्री योजना की लाभुक बेबी देवी की चप्पलें घिंस गईं... दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में प्रधानमंत्री योजना की लाभुक बेबी देवी की चप्पलें घिंस गईं... दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में प्रधानमंत्री योजना की लाभुक बेबी देवी की चप्पलें घिंस गईं... दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में प्रधानमंत्री योजना की लाभुक बेबी देवी की चप्पलें घिंस गईं... दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में प्रधानमंत्री योजना की लाभुक बेबी देवी की चप्पलें घिंस गईं...

यह भी पढ़ें:  Darbhanga की Laheriasarai Police को दोहरी सफलता, कुर्की... सरेंडर, हथियार, शराब...के साथ नया FIR

आवेदक रंजीत राय ने बताया
कि इसी तरह का मामला मेरी भाभी ममता देवी के साथ भी हुआ है। इतना ही नहीं केवटगामा पंचायत में ऐसे कई लाभुक हैं जो मजदूरी की राशि के लिए आए दिन भटकते रहते हैं। कभी आवास सहायक के पास, कभी पीआरएस के पास तो कभी लेखपाल के पास। आवेदक ने बीडीओ को लिखे आवेदन में आरोप लगाया कि जान-बूझकर संबंधित कर्मी इस तरह की खेल कर रहे हैं।

वहीं इस मामले में बीडीओ किशोर कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। कोई कर्मी अगर जानबूझकर इस तरह की गलती किए हैं तो उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Big Breaking। लहेरियासराय में धारदार हथियार और शराब...कुर्की में ये सब

 

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें