DIG स्वप्ना गौतम मेश्राम पहुंची कुशेश्वरस्थान…बाबा की भक्ति में दिखीं सशक्तीकरण का एक्शन – – घाटों पर रहेंगे गोताखोर और NDRF, कहा – “श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर चूक नहीं होनी चाहिए”, सावन की अंतिम सोमवारी से पहले DIG स्वप्ना का बड़ा एक्शन – शिवगंगा में सुरक्षा के सख्त निर्देश!@कुशेश्वरस्थान-दरभंगा, देशज टाइम्स।
कोई चूक नहीं हो, याद रखेंगे…मुस्तैदी हर कोने में रहे, निगरानी सतत हो
DIG स्वप्ना ने कहा – “श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर चूक नहीं होनी चाहिए”, कुशेश्वरनाथ मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी पर भारी भीड़ की आशंका को देखते मंदिर क्षेत्र हाई अलर्ट पर। शिवगंगा घाट पर बैरिकेडिंग, CCTV, गोताखोर – अंतिम सोमवारी से पहले प्रशासन मुस्तैद – सावन सोमवारी पर हर कोना रहेगा निगरानी में@कुशेश्वरस्थान-दरभंगा, देशज टाइम्स।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
शिवगंगा मंदिर परिसर, गजेन्द्र नारायण सिंह धर्मशाला और शिवगंगा पोखर के बैरिकेडिंग सहित भीड़ नियंत्रण के लिए सीसीटीवी, गोताखोर व एनडीआरएफ टीम की तैनाती के निर्देश दिए गए।
सावन की अंतिम सोमवारी पर विशेष तैयारी
DIG स्वप्ना गौतम मेश्राम ने शिवगंगा घाट में स्नान स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु तीन चरणों में गोताखोर, आपदा मित्र, और एनडीआरएफ की टीम को तैनात करने का आदेश दिया।
श्रद्धालुओं की बढ़ने वाली संभावित भीड़ को देखते
इस दौरान उन्होंने शिवगंगा मंदिर परिसर, गजेन्द्र नारायण सिंह धर्मशाला में बने घुमावदार रास्ते तथा शिव गंगा पोखर में बने बेरिकेडिंग का जायजा लेते हुए अंतिम सोमवारी को श्रद्धालुओं की बढ़ने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को कई आवश्यक निर्देश दिए।
घुमावदार रास्ते, शिवगंगा सहित चिन्हित स्थानों पर
सुरक्षा को लेकर बैरिकेटिंग को बढ़ाने के साथ साथ गजेन्द्र नारायण सिंह धर्मशाला में बने घुमावदार रास्ते, शिवगंगा सहित चिन्हित स्थानों पर और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा। डीआईजी श्रीमती स्वप्ना ने शिवगंगा घाट में जहां श्रद्धालु स्नान करते हैं वहां अच्छी तरह से बैरिकेटिंग करने, शिवगंगा घाट में गोताखोर,आपदा मित्र को तीन चरण में तैनात करने के अलावा एनडीआरएफ की टीम को रखने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य और भीड़ नियंत्रण पर जोर
– स्वास्थ्य शिविरों की संख्या बढ़ाने,
– शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने,
– भीड़ नियंत्रण कक्ष बनाने के भी निर्देश।
पूजा की शक्ति और अनुशासन की सख्ती
इसके अलावा आधे दर्जन चिन्हित स्थानों पर भीड़ नियंत्रण कक्ष बनाने और स्वास्थ्य शिविर की संख्या बढ़ाने व शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था करने को कहा। इससे पहले डीआईजी ने बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव को जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारियों ने उन्हें वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि पूर्वक पूजन कराया।
डीआईजी ने किया जलाभिषेक
बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव को जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर पुजारियों ने विधिपूर्वक पूजन करवाया।
मौके पर मौजूद अधिकारी
एसएसपी जग्गुनाथ जलाल रेड्डी, ग्रामीण एसपी आलोक, एसडीओ शशांक राज, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, सीओ गोपाल पासवान, थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी, तथा अन्य प्रशासनिक व नगर पंचायत पदाधिकारी उपस्थित रहे।