बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी! बिहार में लागू हो रहा RMS सिस्टम, गलत बिलिंग से राहत। बिहार में अब हर बिजली बिल होगा 100% सही! प्रीपेड सिस्टम और डिजिटल मॉड्यूल्स लागू। दरभंगा समेत 4 जिलों में नई बिलिंग प्रणाली लागू!@पटना\दरभंगा, देशज टाइम्स।
दरभंगा में शुरू हुआ नया बिजली सिस्टम
अब गलत बिल और लाइन में लगना खत्म। पायलट प्रोजेक्ट की बड़ी पहल: बिहार में बिजली बिलिंग और भुगतान होगा पूरी तरह डिजिटल। दरभंगा में शुरू हुआ नया बिजली सिस्टम! यूजर्स को मिलेगा टाइम पर सही बिल और आसान पेमेंट विकल्प@पटना\दरभंगा, देशज टाइम्स।
दरभंगा के बेनीपुर सहित 4 जिलों में लागू हो रही डिजिटल राजस्व प्रबंधन प्रणाली, ऊर्जा सचिव ने दी सख्त हिदायतें
@पटना\दरभंगा, देशज टाइम्स| बिहार में राजस्व प्रबंधन प्रणाली (Revenue Management System – RMS) के पायलट प्रोजेक्ट को लेकर ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस डिजिटल प्रणाली को गया रूरल, पटना रूरल, शिवहर एवं बेनीपुर (दरभंगा) में पायलट आधार पर लागू किया जा रहा है।
बैठक में एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
क्या है राजस्व प्रबंधन प्रणाली (RMS)?
डिजिटल और पारदर्शी बिलिंग व्यवस्था है। राजस्व संग्रहण, उपभोक्ता शिकायत निवारण, और ऊर्जा लेखांकन को स्वचालित और प्रभावी बनाना है। उपभोक्ताओं को सही समय पर बिल, सरल भुगतान प्रक्रिया, और रियल-टाइम निगरानी की सुविधा देना है।
पायलट जिलों में हो रहा लागू:
इसमें गया रूरल, पटना रूरल, शिवहर और बेनीपुर (दरभंगा) शामिल हैं।
ऊर्जा सचिव के निर्देश – बिना देरी और बिना बाधा के हो कार्यान्वयन
ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने स्पष्ट किया कि:
प्रीपेड बिलिंग और एनर्जी अकाउंटिंग से जुड़े दो शेष मॉड्यूल्स को निर्धारित समय सीमा में बिना किसी समस्या के लागू किया जाए। उपभोक्ताओं द्वारा दर्ज की जा रही समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रणाली विकसित की जाए। समस्या समाधान की गति बढ़ाने हेतु मानव संसाधन में वृद्धि हो। आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर NBPDCL और SBPDCL के सभी डिवीजनों में लाइव होने से पहले पूरी तैयारी की जाए।
उपभोक्ताओं को मिलेंगे ये लाभ
समय पर सटीक बिजली बिल, सरल ऑनलाइन भुगतान, बिलिंग में पारदर्शिता, समस्याओं का त्वरित निवारण संभव हो पाएगा।