जाले, देशज टाइम्स। जाले पुलिस ने 135 लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। अनुशंसा होते ही खलबली मची है। ऐसा, दुर्गा पूजा को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर जाले थाना पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है।
जाले पुलिस ने 135 लोगों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए अनुमंडल अधिकारी सदर दरभंगा को अपनी अनुशंसा भेजा है। थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र में आयोजित दुर्गा पूजा मेला को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर ऐसा किया गया है।
इसके तहत, शनिवार को 135 चिन्हित लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने को लेकर प्रतिवेदन भेजा गया है। अन्य गड़बड़ी उत्पन्न करने वाले तत्वों की चिन्हित किया जा रहा है, उनके विरुद्ध आगे भी निरोधात्मक कार्रवाई के लिए भेजने का सिलसिला जारी रहेगा।
थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र पूजा मेला के दौरान सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारा बनाने को लेकर गड़बड़ी उत्पन्न करने वाले तत्वों को चिन्हित किया गया है,उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।