आंचल कुमारी, Darbhanga । कमतौल । मालपट्टी गांव निवासी हाफिज शाह ने रफीक शाह, जमील शाह सहित छह लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।
नाला पाइप टूटने से विवाद
हाफिज शाह ने आरोप लगाया कि एक अप्रैल को रफीक शाह के पुत्र तनवीर ने बाउंड्री वाल गिरा दिया, जिससे वहां बना नाला का पाइप टूट गया। जब हाफिज शाह ने हर्जाना (compensation) की मांग की, तो विवाद बढ़ गया और मारपीट की घटना हो गई।
छानबीन जारी
घटना की छानबीन स्थानीय सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) रविन्द्र प्रसाद कर रहे हैं। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।