
मस्जिद में पानी के लिए पहुंचे तो लाठी-डंडों से हुआ हमला! भरवाड़ा में मचा बवाल ।समरसिवल लगाने गए थे, जान बचाकर भागना पड़ा! भरवाड़ा मस्जिद विवाद में पत्थरबाज़ी। भरवाड़ा की मस्जिद में बवाल! तलवार-लाठी लेकर भीड़ ने किया हमला, मदरसे में छिपे सचिव। पानी की मांग पर भड़की भीड़! मस्जिद कमेटी पर हमला, मदरसे में घुसकर जान लेने की कोशिश।मस्जिद के बाहर लाठी-तलवार लेकर पहुंचे 30 लोग।@सिंहवाड़ा-दरभंगा,देशज टाइम्स।
भरवाड़ा मस्जिद के पास समरसिवल लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, मारपीट व पत्थरबाजी
सिंहवाड़ा-दरभंगा/देशज टाइम्स: भरवाड़ा नगर पंचायत के सुन्नी नूरानी जामा मस्जिद के सामने पेयजल संकट दूर करने को लेकर उस समय विवाद उत्पन्न हो गया जब मस्जिद कमेटी द्वारा समरसिवल लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस बीच दो पक्षों के बीच जोरदार हंगामा, मारपीट और पत्थरबाजी की स्थिति बन गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस जांच में जुटी है।
पानी की समस्या को लेकर शुरू हुआ विवाद
मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अब्दुस सुभान खान के अनुसार, पेयजल संकट के समाधान हेतु मस्जिद के सामने स्थित खाली जमीन पर समरसिवल लगवाने के लिए वह पहुंचे थे। इसी दौरान मो. इमरान, मो. इरफान, मो. गुफरान, शहनवाज, मो. सुहैल, मास्टर सहजादा, मो. लाडले, मो. सोएब, मो. तमन्ने, हनजला, मो. तौसीफ सहित 20-30 लोगों ने लाठी, डंडा, तलवार, भाला आदि हथियारों से लैस होकर हंगामा शुरू कर दिया।
मस्जिद कमेटी पर हमला, मदरसे में छुपकर बचाई गई जान
शोर सुनकर मस्जिद सचिव सरफे आलम और अन्य सदस्य बाहर आए और मामला शांत कराने का प्रयास किया। बातचीत के दौरान गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। सरफे आलम जान बचाने के लिए मदरसे में छुप गए, लेकिन भीड़ ने मदरसे पर पत्थरबाजी की और दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश की। मदरसे के प्रिंसिपल की तत्परता से सरफे आलम को मदरसे के पीछे से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में तनाव
घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है।