जाले| मस्सा पंचायत के घनकौल गांव निवासी लड्डू साह की पत्नी सीता देवी ने अपने ग्रामीणों फरीक्षण साह का पुत्र सतरोहन साह, उसका पुत्र संजीव साह और लक्ष्मी साह के विरुद्ध थाना पुलिस को आवेदन दिया है।
आम का पेड़ काटने और फसल नष्ट करने का आरोप
आवेदन में सीता देवी ने बताया कि तीनों पिता-पुत्र मिलकर उसके हराभरा आम के पेड़ को काटने तथा खेत में लगी फसल को नष्ट करने का काम कर रहे थे।
जब उन्हें इसकी जानकारी मिली और वे खेत पर जाकर विरोध करने पहुंचीं, तो सतरोहन साह ने उन्हें जमीन पर पटक दिया।
घर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज
उन्होंने बताया कि किसी तरह जान बचाकर जब वह घर पहुंचीं, तो तीनों आरोपी उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।
महिला ने लगाई न्याय की गुहार
सीता देवी ने आरोप लगाया कि उक्त जमीन को लेकर आरोपी लगातार उन्हें परेशान करते हैं, जबकि जमीन उनके ददिया ससुर के नाम पर दर्ज है। उन्होंने आवेदन के साथ जमीन के कागजात की प्रति भी पुलिस को सौंपी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने मामले को दर्ज कर तहकीकात की जिम्मेदारी एसआई शिवजी कुमार सिंह को सौंपी है।