

LNMU का बड़ा कदम! दूरस्थ शिक्षा केंद्र से गांव-देहात के छात्रों को मिलेगा नया भविष्य। जल्द शुरू होगा दूरस्थ शिक्षा केंद्र। कामकाजी महिलाओं और छात्रों को मिलेगा लाभ। CM लॉ कॉलेज के सुनहरे दिन लौटेंगे! CM लॉ कॉलेज फिर बनेगा मिथिला का शैक्षणिक केंद्र! आधारभूत सुविधाएं होंगी अत्याधुनिक। मिथिला में फिर गूंजेगा शिक्षा का शंखनाद।@दरभंगा,देशज टाइम्स।
दरभंगा को मिला बड़ा शैक्षणिक उपहार: एलएनएमयू में जल्द शुरू होगा दूरस्थ शिक्षा केंद्र, सीएम लॉ कॉलेज की वापसी तय
जानकारी के अनुसार, एलएनएमयू में बंद पड़ा दूरस्थ शिक्षा केंद्र जल्द चालू होगा। सीएम लॉ कॉलेज को पुनः विकसित किया जा रहा है। आधारभूत संरचना, छात्रावास, पुस्तकालय, अन्य सुविधाएं बहाल होंगी। डॉ गोपाल जी ठाकुर ने कुलपति से मिलकर प्रगति पर चर्चा की।केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी की गई व्यक्तिगत पहल हुई है।
CM Law College को मिलेगा नया जीवन, केंद्र व राज्य सरकारों की पहल रंग लाने लगी
दरभंगा, देशज टाइम्स। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) में दूरस्थ शिक्षा केंद्र (Distance Education Center) को शीघ्र शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। साथ ही, मिथिला की शैक्षणिक विरासत माने जाने वाले सीएम लॉ कॉलेज को उसकी पूर्व गरिमा लौटाने के लिए कई स्तरों पर सुधार कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं।
सीएम लॉ कॉलेज को फिर से मिलेगा गौरव
भारतीय विधिज्ञ परिषद (Bar Council of India) की मंजूरी के बाद CM Law College में पठन-पाठन शुरू हो चुका है। कॉलेज की शैक्षणिक गरिमा, आधारभूत सुविधाएं, और छात्र हितों को केंद्र में रखकर विकास कार्य किए जा रहे हैं।
शैक्षणिक गरिमा की वापसी के लिए ठोस पहल
सीएम लॉ कॉलेज की पुनः प्रतिष्ठा स्थापित करने हेतु आधारभूत संरचना को आधुनिक बनाया जा रहा है। पठन-पाठन, लाइब्रेरी, छात्रावास और अन्य शैक्षणिक सुविधाओं की बहाली पर कार्य प्रारंभ हो चुका है।
सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर की कुलपति से मुलाकात
भाजपा सांसद सह लोकसभा में सचेतक डॉ गोपाल जी ठाकुर ने LNMU के कुलपति डॉ संजय चौधरी से औपचारिक मुलाकात की। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से दरभंगा में ज्ञान परंपरा को पुनर्जीवित करने की ठोस पहल शुरू हो चुकी है।
मानव संसाधन मंत्री को दिया गया प्रस्ताव
सांसद ठाकुर ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर दूरस्थ शिक्षा केंद्र पुनः शुरू करने की मांग रखी थी। केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र निर्णय का आश्वासन दिया, जिसके बाद अब कार्यवाही अंतिम चरण में है।








