Darbhanga News| बिरौल हाटी पिपड़ा के निर्माणाधीन पुल डायवर्सन खतरनाक, लोगों में गुस्सा|
जहां, बिरौल हाटी पिपड़ा के मध्य बीच सफहा में निर्माणाधीन पुल समीप बनाये गये डायवर्सन की संवेदक की ओर से मरम्मती नहीं किये जाने से आस पास के इलाकों के लोगों का आवागमन (Diversion of bridge under construction of Birol Hati Pipra of Darbhanga is dangerous, people angry) बाधित होने से स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है.
Darbhanga News| प्रशासन ने सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा
आक्रोशित ग्रामीणों ने डायवर्सन समीप मरम्मती को लेकर संवेदक के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया.इस दौरान ग्रामीणों ने संवेदक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी व डायवर्सन की मरम्मती किये जाने की मांग कर रहे थे. यदि एक सफ्ताह के अंदर
डायवर्सन की मरम्मती नहीं कि जाती है,तो संवेदक के विरुद्ध उग्र धरना प्रदर्शन किये जाने की चेतावनी दी.मालूम हो कि सफहा नदी में बनाये जा रहे पुल को लेकर जो डायवर्सन बनाया गया था, वह एक सफ्ताह पूर्व नदी में जल स्तर में बृद्धि होने से पानी के तेज बहाव में डायवर्सन बह गया.
Darbhanga News| प्रशासन ने सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा
जहां आस पड़ोस के इलाके लोगो का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है.इससे अजीज होकर स्थानीय ग्रामीणों ने संवेदक के विरुद्ध सड़क पर उत्तर कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की. स्थानीय ग्रामीण बुआरी निवासी राजीव चौधरी ने बताया कि हमलोगों का मुख्य आवागमण सपहा पुल के डायभर्तन से है.
सपहा पुल के निर्माण कार्य पुल निर्माण निगम की देख रेख में किया जा रहा है.अंग्रेज के द्वारा बनाये गये पुल के टूटने के बाद दिसम्बर 2023 में डायर्तन का निर्माण किया गया,लेकिन संवेदक की ओर से घोर लापरवाही बरती गयी. जिस कारण बारीश होने पर नदी के जलस्तर में बृद्धि होने से डायवर्तनपर पर पानी का दवाव बढने से डायवर्तन पानी के तेज बहाव में बह गया.जिस कारण लोगो का यातायात बाधित हो गया है.
Darbhanga News| प्रशासन ने सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा
यहां तक कि अनुमंडल मुख्यालय सेलोगो का सम्पर्क पूरी तरह से टूट गया है. संजीव सिंह ने बताया कि सफहा में डायवर्सन पानी मे बह जाने से इलाके के लोगों का सरकारी दफ्तर, अस्पताल, बच्चे का शिक्षण संस्थान,स्कूल कॉलेज, मार्केटिंग, दवा इलाज पूर्ण रूप से
बन्द है, जिसले काफी कठिनाई का सामना करना पर रहा है. लोग जान पर जोखिम में डालकर पूरानी नाव से किसी तरह आवागमन कर रहे है. उन्होंने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारी एवं संवेदक से उक्त समस्या का निदान को लेकर शिकायत की गई, लेकिन डायवर्सन की मरम्मती करने अनदेखी किया जा रहा है.
Darbhanga News| प्रशासन ने सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा
बतादे की डायवर्सन पानी के तेज बहाव में बह जाने से दर्जनो गांवों के लोगो का आवागमन बाधित है,लोग पोखराम अन्य गांव घूम कर यानी लम्बी दूरी सफर कर अनुमंडल मुख्यालय आ रहे है,जिसे लोगो का यह समस्या काफी जटिल बन गयी है. वही ग्रामीणों ने डायवर्सन की मरम्मती को लेकर सीओ को ज्ञापन सौंपा है.