दरभंगा को मिलेगा एलिवेटेड कॉरिडोर! नए डीएम कौशल कुमार ने संभाली विकास की कमान। दरभंगा में मेट्रो-जैसा एलिवेटेड रोड का प्रोजेक्टर पकड़ा रफ्तार! डीएम कौशल कुमार का एक्शन मोड ऑन।या सख्त निर्देश।@दरभंगा,देशज टाइम्स
अब नहीं रुकेगा, होकर रहेगा दरभंगा का विकास!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा पर ताबड़तोड़ एक्शन! दरभंगा में फोर लेन प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार। अब नहीं रुकेगा दरभंगा का विकास! आरओबी और फोर लेन सड़क पर तेजी से हो रहा काम। दरभंगा रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा आधुनिक आरओबी, शुरू हुआ भूमि अधिग्रहण।@दरभंगा,देशज टाइम्स
दरभंगा में जल्द दिखेगा बड़ा बदलाव
डीएम कौशल कुमार का एक्शन मोड! दरभंगा में विकास की गाड़ी दौड़ी। दरभंगा में जल्द दिखेगा बड़ा बदलाव! एलिवेटेड रोड और आरओबी के लिए शुरू हुई तैयारी। जहां, पदभार ग्रहण करते ही युवा जोश से लबरेज, कर्त्तव्यनिष्ठ डीएम कौशल कुमार के कौशल का जलवा शुरू हो चुका है।@दरभंगा,देशज टाइम्स।
दरभंगा में मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर तेजी से काम शुरू, डीएम कौशल कुमार ने की परियोजनाओं की समीक्षा
दरभंगा, देशज टाइम्स — दरभंगा जिले में पदभार ग्रहण करते ही जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान घोषित एवं स्वीकृत बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BSRDCL) से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में महाप्रबंधक, उप-महाप्रबंधक (तक.), पीआईयू मुजफ्फरपुर और संवेदक के प्रतिनिधि मौजूद थे।
एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर डीपीआर में आ रही थी बाधा
दरभंगा-एकमी एलिवेटेड कॉरिडोर पथ परियोजना में, मार्ग-रेखन के एक जैसे होने के कारण DPR (Detailed Project Report) के निर्माण में दिक्कत आई। यह मार्ग दरभंगा मेट्रो, रेलवे स्टेशन, आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे, दोनार चौक, कर्पूरी चौक, और लहेरियासराय चौक को जोड़ता है। मुख्य सचिव के निर्देश पर अब इस परियोजना को फोर लेन के रूप में निर्माण हेतु निविदा प्रकाशित कर दी गई है।
रेलवे क्रॉसिंग के स्थान पर बनेगा आरओबी
लहेरियासराय और दरभंगा रेलवे स्टेशन के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या 25 Spl (रेलवे किमी 36/0-1) को हटाकर आरओबी (ROB – Road Over Bridge) बनाया जाएगा। इसके लिए ले-आउट सर्वे और मृदा परीक्षण का कार्य बाबा हंस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। टेस्ट फाइलिंग का कार्य भी जल्द ही शुरू होगा।
विकास योजनाओं को जल्द अमल में लाएं – जिलाधिकारी
डीएम कौशल कुमार ने कहा,
“मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को ज़मीनी हकीकत में बदलना हमारी प्राथमिकता है। इससे लोगों को विकास की वास्तविक तस्वीर दिखाई देगी और दरभंगा जिला विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा।”
डीएम ने दिए तेज कार्यान्वयन के निर्देश
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सभी परियोजनाओं की अद्यतन जानकारी पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि डीपीआर सृजन में तेजी लाई जाए। भू-अर्जन प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ हो और अतिक्रमण मुक्त मार्ग सुनिश्चित किया जाए।