दरभंगा में ROB निर्माण को लेकर DM Kaushal Kumar सख्त! 2 हफ्ते में फिर से होगा औचक निरीक्षण। DM Kaushal Kumar का बड़ा एक्शन! दरभंगा के ROB प्रोजेक्ट में तेजी के निर्देश। दरभंगा में ROB निर्माण की रफ्तार बढ़ेगी! DM Kaushal Kumar ने दिए कड़े निर्देश, तय समय पर हो काम।@दरभंगा,देशज टाइम्स।
दरभंगा में दो आरओबी निर्माण का डीएम कौशल कुमार ने किया औचक निरीक्षण, गुणवत्ता और समय सीमा को लेकर दिए सख्त निर्देश
छोटे मंदिर को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के आदेश, ROB निर्माण को मिलेगा रास्ता। DM Kaushal Kumar ने कहा – तय समय में हो ROB निर्माण पूरा, नहीं तो होगी जवाबदेही तय। रेलवे से समन्वय कर स्लीपर लगाने के आदेश, ROB निर्माण को लेकर DM गंभीर। ROB निरीक्षण में DM Kaushal Kumar का बड़ा बयान – हर दो हफ्ते पर करूंगा औचक जांच@दरभंगा,देशज टाइम्स।
चट्टी और पंडासराय में निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को 15 दिन की डेडलाइन, अगला निरीक्षण जल्द
दरभंगा, देशज टाइम्स। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शनिवार को दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में निर्माणाधीन दो रेल ओवर ब्रिज (ROB) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य गुणवत्ता के साथ एवं नियत समय पर पूरा किया जाए, अन्यथा कार्रवाई तय है।
चट्टी आरओबी: अतिक्रमण हटाने और मंदिर स्थानांतरण के निर्देश
चट्टी में बन रहे आरओबी के स्थल का निरीक्षण करते हुए अंचलाधिकारी दरभंगा सदर को सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सड़क पर स्थित एक छोटे मंदिर को सुरक्षित स्थल पर शिफ्ट कराने का भी आदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता को रेलवे के साथ समन्वय कर स्लीपर इंस्टॉलेशन कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा गया।
पंडासराय आरओबी: भू-अर्जन कार्य जल्द निपटाने के निर्देश
पंडासराय के आरओबी निरीक्षण के दौरान जिला भू अर्जन पदाधिकारी को शेष भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। पिलर निर्माण के बाद पुल और सड़क के शेष हिस्से को तेजी से बनाने का आदेश दिया गया।
फिर होगा निरीक्षण – दो हफ्ते में प्रगति की समीक्षा
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आगाह किया कि अगले 15 दिनों के भीतर कार्य में प्रगति दिखनी चाहिए, क्योंकि वह स्वयं फिर से दो सप्ताह बाद इन स्थलों का औचक निरीक्षण करेंगे। कार्य की गति और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
निरीक्षण में मौजूद अधिकारी
विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, दरभंगा सदर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी दरभंगा सदर, अन्य निर्माण और तकनीकी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।