back to top
1 नवम्बर, 2024
spot_img

DM पहुंचे MLSM,पूर्णियां से आए को खिलाया फिर भेजा बेनीपुर,बहेड़ी,अलीनगर,घनश्यामपुर,बिरौल

spot_img
spot_img
spot_img
DM पहुंचे MLSM,पूर्णियां से आए को खिलाया फिर भेजा बेनीपुर,बहेड़ी,अलीनगर,घनश्यामपुर,बिरौल
DM पहुंचे MLSM,पूर्णियां से आए को खिलाया फिर भेजा बेनीपुर,बहेड़ी,अलीनगर,घनश्यामपुर,बिरौल

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। कोविड-19 बीमारी को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन आदेश लागू है। लेकिन, राज्य के बाहर रह रहे बड़ी संख्या में अप्रवासी मजदूर व अन्य लोग अपने आवास से निकलकर सड़क पर आ गए, जिन्हें प्रशासन की ओर से संबंधित राज्यों मे भेज दिया गया है। इसी क्रम में दरभंगा जिला में कल से ही अप्रवासी मजदूरों का आगमन हो रहा है।

जिला प्रशासन की ओर से राज्य के बाहर से लौट रहे अप्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों के ठहरने, खाने,पीने,मेडिकल चेक-अप की समुचित व्यवस्था की गई है। कल रात पूर्णियां के रास्ते दरभंगा आए सभी लोगों को एमएलएमएस कॉलेज आपदा केंद्र में ठहरा कर उन्हें भोजन-पानी उपलब्ध कराया गया।

आज पूर्वाहन में उन्हें गाड़ी में बिठाकर उनके गृह प्रखंड भेज दिया गया है। प्रखंड मुख्यालय में इन लोगों का मेडिकल चेकअप करके उन्हें उनके अपने गांव में स्कूल भवन,पंचायत भवन में  क्वारंटाइन (संगरोध) किया जा रहा है। संगरोध भवन में वे लोग चौदह दिनों तक रखे जाएंगे। इस बीच उनके स्वास्थ्य का बराबर ऑब्ज़र्वेसन किया जाएगा। कोरोना के कोई लक्षण नहीं  पाए जाने पर उन्हें अपने-अपने घर जाने दिया जाएगा।DM पहुंचे MLSM,पूर्णियां से आए को खिलाया फिर भेजा बेनीपुर,बहेड़ी,अलीनगर,घनश्यामपुर,बिरौलDM पहुंचे MLSM,पूर्णियां से आए को खिलाया फिर भेजा बेनीपुर,बहेड़ी,अलीनगर,घनश्यामपुर,बिरौल

अब तक प्राप्त सूचनानुसार बेनीपुर, बहेड़ी,अलीनगर,घनश्यामपुर,बिरौल प्रखडों में अप्रवासी मजदूर भेजे गए हैं।डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को राज्य के बाहर से लौटे सभी अप्रवासी मजदूरों को चौदह दिनों तक पंचायत-गांव के स्कूल-पंचायत भवन में क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया है। क्वारंटाइन भवन में सभी बुनियादी सुविधाएं रोशनी व सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा है, सभी ग्राम पंचायत मुखिया को पंचायत निधि का उपयोग इन कार्यों में करने का निर्देश पूर्व में ही जारी किया गया है।

DM पहुंचे MLSM,पूर्णियां से आए को खिलाया फिर भेजा बेनीपुर,बहेड़ी,अलीनगर,घनश्यामपुर,बिरौलDM पहुंचे MLSM,पूर्णियां से आए को खिलाया फिर भेजा बेनीपुर,बहेड़ी,अलीनगर,घनश्यामपुर,बिरौल

जानकारी के अनुसार, कोविड-19 आपदा को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न कोषांग गठित हैं। डीएम डॉ. एसएम के निर्देश पर सभी अधिकारी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में डीएम डॉ. एसएम की ओर से एमएलएसएम कॉलेज भवन में स्थित कोविड – 19 आपदा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने

सुविधाओं का जायजा लिया। यहां लॉकडाउन से प्रभावित पहले से रह रहे लोगों व अभी राज्य के बाहर से आ रहे अप्रवासी मजदूरो को दो अलग-अलग हिस्सों में रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। जिला मुख्यालय में लौटे अप्रवासी मजदूरों को वाहन से उनके गृह प्रखडों में भेजा रहा रहा है। DM पहुंचे MLSM,पूर्णियां से आए को खिलाया फिर भेजा बेनीपुर,बहेड़ी,अलीनगर,घनश्यामपुर,बिरौलडीडीसी पहुंचे डीएमसीएच

एमएलएसएम आपदा केंद्र के निरीक्षण मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ. कारी महतो,डीटीओ रवि कुमार, डीपीओ संजय देव कन्हैया, सीओ सदर, वहां प्रतिनियुक्त सभी चिकित्स्क, पदाधिकारी व कर्मी उपश्थित थे। वहीं, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी महतो की ओर से डीएमसीएच आइसोलेशन वार्ड पहुंचकर संदिग्ध मरीजों की जा रहीं जांच की कार्रवाई का जायजा लिया।

DM पहुंचे MLSM,पूर्णियां से आए को खिलाया फिर भेजा बेनीपुर,बहेड़ी,अलीनगर,घनश्यामपुर,बिरौलDM पहुंचे MLSM,पूर्णियां से आए को खिलाया फिर भेजा बेनीपुर,बहेड़ी,अलीनगर,घनश्यामपुर,बिरौल

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -