दरभंगा, देशज टाइम्स। अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि साहेब नहीं मिलते हैं। उनसे बार-बार मिलने जाता हूं लेकिन वह मीटिंग कभी किसी कार्यक्रम में व्यस्त रहते हैं। इन शिकायतों को देखते हुए वर्तमान दरभंगा के युवा और तेज-तर्रार डीएम राजीव रौशन ने बड़ा फैसला किया है।
अब दरभंगा प्रशासन ने इस समस्या से निदान की कवायद करते हुए एक बड़ा फैसला किया है। डीएम राजीव रौशन ने तय किया है कि वह आम लोगों से हर हाल में मिलेंगे और इसके लिए उन्होंने एक सर्कुलर जारी किया है।
डीएम दरभंगा राजीव रौशन ने अपने ट्वीटर हैंडिल पर इसकी जानकारी देते कहा है कि जिलाधिकारी दरभंगा तक आपकी पहुंच हुई आसान। बस करना पड़ेगा इसके लिए थोड़ा सा काम।
डीएम राजीव रौशन की ओर से दरभंगा डीएम के ट्वीटर हैंडिल से जारी यह ट्वीट पढ़िए और जाकर तत्काल मिल आइए अपने चहेते डीएम राजीव रौशन से। फोरन हो जाएगा आपका काम। फिर देर किस बात की…कराइए अपना निबंधन।