दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन (DM Rajeev Roshan) ने गुरुवार को पुअर होम (Poor Home) में चल रहे आई हॉस्पिटल, डेंटल क्लिनिक,आयुर्वेद योगा केंद्र (जो संचालित नहीं है), सृजन मिथिला पेंटिंग और वहां पर चल रहे सभी कार्यों का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी श्री रौशन ने पुअर होम में चल रहे दोनों विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। बताया गया कि पुअर होम परिसर में 2 विद्यालय संचालित किए जाते हैं। इसमें एक मूक बधिर विद्यालय एवं दूसरा नेत्रहीन विद्यालय है।
बताया गया कि नेत्रहीन विद्यालय में 58 तथा मुक्त बधिर विद्यालय में 39 बच्चे नामांकित हैं। वहां उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि विद्यालय भवन का रंग-रोगन एवं मरम्मत कराने के लिए कार्यपालक अभियंता (भवन) को पत्र लिखा गया है।
इस अवसर पर सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) नेहा कुमारी व पुअर होम के प्रशासनिक अधिकारी
उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.