
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी राजीव रौशन (DM Rajiv Roshan) ने आज कमला नेहरू पुस्तकालय (Kamala Nehru Library) में पंचायत चुनाव के पश्चात राज्य निर्वाचन आयोग के रखे गए ईवीएम का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि राज्य निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप ईएमएम का भंडारण किया गया है या नहीं। पंचायत चुनाव में प्रयुक्त इन्हीं ईवीएम से नगरपालिका का चुनाव कराने का निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त है।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज एवं निर्वाचन शाखा तथा ईवीएम कोषांग के कर्मीगण उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.