
बिहार चुनाव 2025: दरभंगा में कड़ी सुरक्षा और सख्त व्यवस्था, चुनाव से पहले दरभंगा में बड़ा एक्शन! संवेदनशील बूथों की लिस्ट अपडेट, फ्लैग मार्च के आदेश। दरभंगा में लागू होगी कड़ी आचार संहिता, सोशल मीडिया पर भी निगरानी। मतदान से पहले दरभंगा में हाई अलर्ट!@देशज टाइम्स दरभंगा।
निर्वाचन की तैयारियों पर सख्त DM कौशल कुमार
जिला प्रशासन ने सुरक्षा और निगरानी को लेकर बनाई रणनीति। स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना तक… दरभंगा में जिला पदाधिकारी ने चुनाव की हर तैयारी पर कसा शिकंजा। निर्वाचन की तैयारियों पर सख्त DM कौशल कुमार: निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव को लेकर बैठक@देशज टाइम्स दरभंगा।
दरभंगा चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने की तैयारी तेज
दरभंगा, देशज टाइम्स। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को दरभंगा समाहरणालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने की।
इस बैठक में जिले के विभिन्न कोषांगों — वाहन कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग और बज्रगृह-सह-मतगणना कोषांग — की विस्तृत समीक्षा की गई।
वाहन कोषांग की समीक्षा : वाहनों का सर्वेक्षण और अधिग्रहण
बैठक में सबसे पहले वाहन कोषांग की समीक्षा की गई। निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की उपलब्धता, अधिग्रहण और ट्रैकिंग की व्यवस्था पर चर्चा हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी वाहनों का पूर्व सर्वेक्षण कर उनकी स्थिति का आकलन विधानसभा-वार किया जाए। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त वाहनों की पहचान कर अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने का आदेश दिया गया।
विधि-व्यवस्था कोषांग : संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी
विधि-व्यवस्था कोषांग की समीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष बल दिया गया। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।
जिले में फ्लैग मार्च और शांति समिति की बैठकों के आयोजन पर बल दिया गया ताकि मतदान से पहले का माहौल शांतिपूर्ण रहे। अधिकारियों से कहा गया कि हर संभावित जोखिम पर नजर रखें और Election Commission of India (ECI) के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
आदर्श आचार संहिता कोषांग : प्रचार-प्रसार और सोशल मीडिया पर नजर
बैठक में आदर्श आचार संहिता कोषांग की भी समीक्षा की गई। सभी संबंधित पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने और किसी भी उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले प्रचार-प्रसार, सार्वजनिक स्थानों के उपयोग और सोशल मीडिया गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए टीमों को अलर्ट मोड में रखा गया। डीएम ने कहा कि Model Code of Conduct (MCC) के क्रियान्वयन में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।
बज्रगृह और मतगणना कोषांग : सीसीटीवी और 24×7 निगरानी
बज्रगृह-सह-मतगणना कोषांग की समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की। बज्रगृह (स्ट्रॉंग रूम) की सुरक्षा, सीसीटीवी कवरेज, डबल लॉक व्यवस्था और 24×7 निगरानी को सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।मतगणना स्थल की संरचना, विधि-व्यवस्था, कर्मचारियों की तैनाती और गणना प्रशिक्षण की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में EVMs और VVPATs की सुरक्षा से समझौता नहीं होना चाहिए।
अधिकारियों को निर्देश : पूरी निष्ठा और तत्परता से करें कार्य
बैठक के अंत में श्री कौशल कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण, दायित्वपूर्ण और संवेदनशील प्रकृति का है। सभी पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता, तत्परता और निष्ठा के साथ करें। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस समीक्षा बैठक में सहायक समाहर्त्ता के. परीक्षित, अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत निवारण) श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता (विधि व्यवस्था) श्री राकेश रंजन, उप निदेशक जनसंपर्क श्री सत्येंद्र प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेश कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला कोषाकार पदाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।