दरभंगा, देशज टाइम्स। जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में खनन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई गंभीर लापरवाहियों और राजस्व वसूली में गिरावट को लेकर कड़े निर्देश दिए गए।
42 लाख की वसूली पर जताया असंतोष
पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष सिर्फ ₹42.23 लाख की वसूली होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे खनिज रॉयल्टी (Royalty) के लिए शीघ्र पत्र निर्गत करें।
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल पर कार्रवाई, वेतन रोका गया
बैठक से अनुपस्थित रहने पर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के पदाधिकारी का वेतन बंद करने का आदेश दिया गया। इसके अलावा, एम्स परियोजना के लिए मिट्टी भराई के दृष्टिगत नदी में जमा गाद की स्थिति की रिपोर्ट शीघ्र मांगी गई है।
अवैध खनन पर कार्रवाई: 6 वाहन जब्त, 19.63 लाख की वसूली
खनिज विकास पदाधिकारी प्रिया दीपिका ने बताया कि इस महीने में 06 वाहन जब्त किए गए, जिनमें से तीन से ₹19.63 लाख की वसूली हो चुकी है, और तीन वाहन मालिकों से जुर्माना वसूला जाना बाकी है।
नीलामी में भी लापरवाही, अब तक चार्ज ट्रांसफर नहीं
बैठक में खुलासा हुआ कि अभी तक विभाग को नीलाम पत्र का चार्ज प्राप्त नहीं हुआ है। फिर भी, इस माह में केवल ₹30,000 ही जमा हो पाए हैं।
खेती योग्य भूमि से मिट्टी कटाई पर रोक
सरकारी भूमि एवं नदी तटबंधों के पास से मिट्टी कटाई पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि खेती योग्य जमीन से अवैध मिट्टी कटाई पर सख़्ती से कार्रवाई की जाए।
नदी में जमा गाद की रिपोर्ट तैयार होगी
DM ने निर्देश दिया कि दरभंगा जिले की नदियों में कहां-कहां और कितना गाद जमा है, इसकी मैपिंग और रिपोर्ट तैयार कर निकासी योजना बनाई जाए।
बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी:
बैठक में सहायक समाहर्ता के. परीक्षित,नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, खनिज विकास पदाधिकारी प्रिया दीपिका एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।