दरभंगा | डीएमसीएच (Darbhanga Medical College and Hospital) के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग स्थित इमरजेंसी विभाग में मंगलवार रात करीब 8 बजे इलाज के दौरान 70 वर्षीय मोकीमा खातून की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया।
क्या है मामला?
- मृतका की पहचान मोकीमा खातून (70), निवासी पंडासराय बिचला टोला, लहेरियासराय के रूप में हुई।
- परिजन मो. इरफान ने बताया –
सुबह 10 बजे उन्हें सांस फूलने और दमा की शिकायत पर इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था।
- डॉक्टर ने एक्स-रे कराने को कहा, लेकिन परिजनों का आरोप है कि एक्स-रे के दौरान मरीज को जो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया, वह खाली था।
- ऑक्सीजन की कमी के कारण एक्स-रे रूम के गेट पर ही मरीज ने दम तोड़ दिया।
परिजनों का आक्रोश और पुलिस की कार्रवाई
- घटना के बाद करीब तीन दर्जन परिजन इमरजेंसी विभाग में हंगामा करने लगे।
- सूचना पाकर बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
- डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी और निश्चेतना विभाग के अध्यक्ष डॉ. हरि दामोदर सिंह भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया।
- अधीक्षक ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए।
क्या बोले अस्पताल प्रशासन?
- डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने कहा
मरीज की हालत पहले से ही गंभीर थी।
- परिजनों के आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी।
- पुलिस ने एफआईआर के लिए आवेदन मांगा, लेकिन परिजन बिना आवेदन दिए शव लेकर चले गए।
--Advertisement--