दरभंगा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने थामा संगठन का झंडा! अब प्रशासन को देंगे सीधी चुनौती। चिकित्सकों में उबाल! कार्रवाई के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज में बना नया संघ।DMCH में पहली बार शिक्षकों का साझा संगठन!@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।
DMCH में डॉ. पूनम कुमारी के नेतृत्व में ऐतिहासिक पहल
डॉ. पूनम कुमारी के नेतृत्व में ऐतिहासिक पहल। कार्रवाई से नाराज DMCH डॉक्टरों ने बनाई मजबूत यूनिटी! अब हर मुद्दे पर होगी सीधी बात।शिक्षक संघ गठन की तैयारी शुरू।
DMCH में चिकित्सकों का होगा अपना संगठन, शिक्षकों की बैठक में सर्वसम्मति से बनी सहमति
दरभंगा, देशज टाइम्स | हाल के दिनों में बिहार के दो मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षक और उपाधीक्षक पर हुई कार्रवाई ने चिकित्सा जगत में हलचल मचा दी है। इस घटनाक्रम से दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMCH) के चिकित्सक भी हतप्रभ हैं। ऐसे समय में चिकित्सा शिक्षकों की आवाज बुलंद करने के लिए एक प्रभावी संगठन की जरूरत महसूस की जा रही है।
प्रभावी चिकित्सक संघ के गठन पर बनी सर्वसम्मति
गुरुवार को DMCH ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के प्रमुख चिकित्सकों ने चिकित्सक संगठन के गठन पर सर्वसम्मति जताई। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. पूनम कुमारी मिश्रा ने की।
उन्होंने कहा:
“चिकित्सा शिक्षकों के पास कोई प्रभावी मंच नहीं होने के कारण उनकी समस्याएं शासन व जनता तक नहीं पहुंच पातीं। हमें एक मजबूत संगठन की आवश्यकता है।”
संघ के लिए बनेगी नियमावली, होगी कार्यकारिणी का गठन
बैठक में निर्णय लिया गया कि एक विशेष समिति गठित की जाएगी जो संघ का प्रारूप, नियमावली और संविधान तैयार करेगी। अगली बैठक में इसे सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। डॉ. पूनम ने यह भी कहा कि
“डॉ. सुशील कुमार के नेतृत्व में पहले भी संगठन के संविधान पर काम हुआ है, अब उसी को आधार बनाकर सर्वस्वीकार्य संविधान तैयार किया जाएगा।”
संघ का उद्देश्य क्या होगा?
चिकित्सा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान। शैक्षणिक वातावरण का सुधार और सहयोग। प्रशासन एवं सरकार के साथ संवाद की प्रभावी व्यवस्था।
बैठक में शामिल प्रमुख चिकित्सक शिक्षक
डॉ. यूसी झा, डॉ. संजय झा, डॉ. एचडी सिंह, डॉ. पूजा महासेठ, डॉ. वेदानंद झा, डॉ. मोहन पासवान, डॉ. कन्हैया झा, डॉ. जानकी नंदन, डॉ. रंजन कुमार राजन तथा अन्य विभागों के चिकित्सक शिक्षक मौजूद थे।