Darbhanga News| Jaley News| जाले पहुंची डॉग स्क्वायड, ना तस्कर मिला, न शराब मिलीं, टीम लौटी खाली हाथ| जहां, जाले में इन दिनों अपराध बढ़े हैं। डकैती कांड का उदभेदन अभी तक नहीं हुआ है। नगर परिषद क्षेत्र के लतराहा निवासी दिलीप प्रसाद के घर बाइक, लैपटॉप, मोबाइल, गैस सिलेंडर, स्मार्ट वाच, इयरफोन समेत (Dog squad team reached Darbhanga to catch liquor) जेब से पांच सौ रुपए नकद की चोरी हो गई। वहीं, स्थानीय पुलिस ने इसकी तहकीकात तेज कर दी है। तो शराब तस्करों को पकड़ने आज Dog squad team भी पहुंच गईं।
Darbhanga News| Jaley News|डॉग स्क्वायड की भी टीम पहुंची
जानकारी के अनुसार, अपराधियों की टोह में जाले पुलिस लगातार एक्टिव है। वहीं, आज शराब तस्करों के होने की गुप्त सूचना पर घर पकड़ के लिए स्थानीय थाना में डॉग स्क्वायड की भी टीम पहुंची। वह थाना क्षेत्र के चिन्हित शराब तस्करों के इलाके में छापामारी करेगी।
Darbhanga News| Jaley News| टीम प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में, थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया
दिन के लगभग दो बजे उक्त टीम प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापामारी के लिए नगर परिषद क्षेत्र के शंकर चौक व गांधी चौक के आसपास विभिन्न स्थानों पर छापामारी की। वहीं, थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि मौके पर न तो शराब तस्कर मिला न ही शराब बरामद हुआ। टीम को खाली हाथ ही लौटना पड़ा।