
केवटी, देशज टाइम्स। प्रखंड क्षेत्र के चक्का-लहवार गांव निवासी दिलीप कुमार बैठा की पुत्री चंदा कुमारी के आवेदन पर केवटी थाना में दहेज प्रताड़ना मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसमें चंदा के पति मधुबनी जिले के लखनौर थाना अंतर्गत बेलौचा गांव निवासी बलराम साफी, ससुर विन्देश्वर साफी, भैंसूर गोपाल साफी, ननद उषा कुमारी, देवर गोविंद साफी एवं गोतनी नीभा कुमारी को आरोपित किया गया है।
प्राथमिकी में चंदा ने आरोपितो पर दहेज में कार नहीं देने को लेकर प्रताड़ित करने, गाली – गलौज देने व मारपीट करने एवं खाना-पीना में तकलीफ देने का आरोप लगाया है।
साथ ही चंदा ने प्राथमिकी में यह भी कहा है कि मुझे बिना दहेज में कार लिये बिना मुझे अपने साथ ठीक से रखने को तैयार नहीं है। और, किसी भी समय मेरा हत्या कर सकता है।
इधर, दोमे गांव में रास्ते की विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले को लेकर दोमे गांव निवासी सहिस्ता परवीन के फर्द बयान के आधार गांव के ही मो. निजामत, मो. सिराज सहित सात लोगों के विरूद्ध केवटी थाना में मारपीट सहित अन्य कई मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों मामले की जांच शुरु कर दी है।