जाले, देशज टाइम्स। कृषि विज्ञान केंद्र,जाले में जीविका, सिजेंटा फाउंडेशन, एइजी फाउंडेशन तथा बिल मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन एफसी की ओर से केंद्र के परिसर में महिला कृषि उद्यमी पर 21 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया।
कार्यक्रम का उदघाटन केंद्र के अध्यक्ष डॉ. दिव्यांशू शेखर, डॉ. ऋचा गार्गी डीपीएम दरभंगा, केशव बोरकर पीएल, देवदत्त बीपीएम जीविका, पीसी एसएफआई प्रीतम कुमार, पीसी एसएफआई जय प्रकाश, सौम्या रॉय फैकल्टी एसएफआई, अभिनव कुमार एसएफआई ने सयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए केंद्र के अध्यक्ष डॉ. दिव्यांशु ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में महिलाओं को उद्यमी बनाना आवश्यक है, तथा कृषि में उद्यामिता विकास की अपार संभावनाएं हैं। इस दिशा में जीविका का यह प्रयास सराहनीय है कार्यक्रम की संचालिका गृह वैज्ञानिक पूजा कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सहरसा एवं मधुबनी जिला से 30 जीविका दीदी प्रशिक्षण लेने आई है।
उन्होंने जीविका दीदियों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित कर समाज में अपनी पहचान बनाने को कहा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।
डॉ. ऋचा गार्गी (DPM Dr. Richa Gargi) ने महिलाओं के जीवन में जीविका की ओर से आए बदलाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जीविका परियोजना का मूल उद्देश्य समाज की पिछड़ी व कमजोर महिलाओं को आर्थिक सामाजिक संबल प्रदान करना है। सिंजेंटा फाउंडेशन के पीएल केशव बोरकर ने जीविका तथा कृषि विज्ञान केन्द्र का महत्व बताते हुए महिलाओं को कृषि संबंधित उद्यमी का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे स्वरोजगार को अपनाने को कहा। कार्यक्रम के दौरान केंद्र के सभी कर्मी मौजूद थे।
--Advertisement--