Darbhanga News | Biraul News News | डीपीएम ऋृचा गार्गी ने कहा, जीविका दीदी अब खुद एक परिचय हैं…किसी की मोहताज नहीं। उन्होंने कहा, बिरौल में जीविका दीदी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार कर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से से सशक्त हो रही है। अब वे किसी के परिचय के मुहताज नहीं है। डीपीएम ऋृचा गार्गी ने कहा, स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक एवम सामाजिक स्तर पर सशक्त हो रही है जीविका दिदियां समाज की संबल हैं।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul News News | स्वरोजगार से आर्थिक और सामाजिक सशक्त हो रही हैं दीदी
बिरौल में जीविका दीदी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार कर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से से सशक्त हो रही है। अब वे किसी के परिचय के मुहताज नहीं है। बल्कि दिदियां के नाम से जानी जा रही है। यह बात प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, जीविका, बिरौल की ओर से संचालित कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक ऋृचा गर्गी ने कही।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul News News | कीचेन गार्डेन लगाने पर पर जोर
उन्होंने कहा इस कृषि उद्यमी केंद्र से जीविका दिदियां सहित ग्रामीण किसानो को आसानी से खाद बीज उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा। कृषि कार्यो का बढ़ावा होगा. उन्होंने पोषण युक्त हरी साग-सब्जी की खेती एवम कीचेन गार्डेन लगाने पर पर जोर देते हुए जीविका दिदियाँ को कृषि कार्यो मे जैविक खाद के ईस्तेमाल मे बढ़ चढ़ कर आगे आने की अपील की.
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul News News | प्रखंड परियोजना प्रबंधक आमोद कुमार शर्मा ने कहा
प्रखंड परियोजना प्रबंधक आमोद कुमार शर्मा ने कहा कि जीविका दिदियाँ समाज के रचनात्मक, विकासात्मक एवम नव निर्माण कार्यो मे महत्ति भूमिका निभा रही है. वे न केवल रोजगार से जुड़ रही है बल्कि समाज मे सकरात्मक बदलाव एवं प्रेरणा भी दे रही है. आज कृषि उद्यमी केंद्र शुभारंभ को देखकर गर्व हो रहा है.उन्होंने दिदियाँ को रोजगार के नये अवसरो की पहचान करने की अपील की.
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul News News | इनकी मौजूदगी से बढ़ा आत्मबल
मौके पर तपन कुमार, श्याम कुमार, गुंजन कुमारी, रंजीत कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक मनोज कुमार, सर्वजीत कुमार मांझी, सुलो देवी,अनुपम कुमारी, काजल कुमारी, शोभा कुमारी, ममता कुमारी समेत मौजूद थी।
[the_ad id=”116701″]





