जहां उन्होंने नव निर्वित वार्डों का भौगोलिक स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान एनजीओ की ओर से आउट सोर्सिंग से वार्डों का हो रहे साफ सफाई से कार्यपालक पदाधिकारी संतुष्ट नहीं दिखे।
उन्होंने कई जगहों पर गंदगी देख आश्चर्य चकित रह गए। निरीक्षण के क्रम में विभिन्न वार्ड के लोगों ने सफाई सही तरीके से नहीं होने की शिकायत पदाधिकारी से की। कार्यपालक पदाधिकारी ने सफाई पर्यवेक्षक नीरज कुमार को अपनी उपस्थिति में वार्डों का ससमय साफ-सफाई कराते हुए इसका अनुपालन प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। साथ ही नगर पंचायत में आवश्यक संसाधनों का आकंलन कर इससे संबंधित प्रतिवेदन देने को कहा।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत घनश्यामपुर का चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू है। डॉ.जयचंद्र अकेला नगर परिषद बेनीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर पदास्थापित हैं। इसके अलावा विभाग ने उन्हें बिरौल, कुशेश्वरस्थान, घनश्यामपुर नगर पंचायत के प्रभारी पद पर प्रतिनियुक्त किया हैं। मौके पर सफाई निरीक्षक मोहन चौधरी, कनीय अभियंता निशांत सौरभ, लेखापाल विवेक कुमार जायसवाल मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.