Darbhanga News| Darbhanga Local | District Muharram Committee की नई टीम, अध्यक्ष बने डॉ. मुन्ना खान, तनवीर आलम सचिव, पप्पू खान कोषाध्यक्ष। जहां, बुधवार को (Dr. Munna Khan becomes Chairman of Darbhanga District Muharram Committee) दरभंगा जिला मुहर्रम कमेटी का नया आकार सामने आ गया। इसके लिए हुए चुनाव में तीनों पदाधिकारियों Dr. Munna Khan, Tanveer Alam, Pappu Khan को District Muharram Committee की बांगडोर सौंपी गईं।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले बुधवार को चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। चुनाव संपन्न होने के बाद डॉ. मुन्ना खान को अध्यक्ष, तनवीर आलम को सचिव तथा पप्पू खान को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। जीत का जश्न क़िलाघाट स्थित हमीदिया मदरसा से निकलकर शहर के विभिन्न इलाके होते हुए राजद नेता अमानुल्लाह उर्फ अल्लन खान के आवास पहुंचा।
इस अवसर पर अल्लन खान सहित सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगो ने तीनों पदेन सदस्यों को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दिया और मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की उम्मीद जताई।
वही, अमानुल्लाह उर्फ अल्लन खान ने कहा कि तीनों सदस्य इस पद के लिए योग्य है। इस चुनाव को जीत हार के नजर से नहीं देखना चाहिए। बल्कि जो हारे है उनके साथ सामंजस्य बनाकर इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर इकबाल तारिक, सैफु भाई, लड्डन खान, गुड्डू भाई सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।