
दरभंगा में भीषण जल संकट! तीन दिन में नहीं आया पानी तो होगी कार्रवाई – इंजीनियरों को अल्टीमेटम। पानी के लिए हाहाकार! दरभंगा में 200 चापाकल लगाए जाएंगे – सरकार का दावा 7 दिन में समाधान। पानी की किल्लत पर हाई अलर्ट! हर प्रखंड में भेजी गई 20 टीमें, अब नहीं रुकेगा काम@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।
दरभंगा में पेयजल संकट गंभीर, हर प्रखंड में 20 गैंग तैनात, 200 नए चापाकल का आवंटन
दरभंगा/देशज टाइम्स। जिले में पेयजल संकट (Drinking Water Crisis) से लोग जूझ रहे हैं। गर्मी और कम बारिश के कारण साधारण चापाकल सूख गए हैं, जिससे शहर और ग्रामीण इलाकों में लोगों को पानी के लिए भारी परेशानी हो रही है।
तीन दिन में हल करने का निर्देश, दरभंगा पहुंचे अभियंता प्रमुख
जानकारी के अनुसार, अभियंता प्रमुख सह सचिव नित्यानंद राय ने दरभंगा पहुंचकर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता उपस्थित रहे।
अभियंता प्रमुख ने स्पष्ट निर्देश दिया कि – तीन दिन के अंदर सभी प्रभावित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बहाल की जाए। एक सप्ताह के भीतर पेयजल संकट पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।
200 नए चापाकल स्वीकृत, हर प्रखंड में 20 मरम्मत टीम सक्रिय
दरभंगा जिले में 200 नए चापाकल का आवंटन किया गया है। हर प्रखंड में 20 मरम्मत गैंग तैनात किए गए हैं। जहां नल-जल योजना के पाइप क्षतिग्रस्त हैं, वहां मरम्मती का कार्य शुरू हो गया है।
समस्या का कारण:
“कम बारिश के कारण साधारण 20 फीट के चापाकल सूख गए हैं। गहराई बढ़ाकर या मोटा चापाकल लगाया जाएगा।” – अभियंता प्रमुख
सड़क-नाला निर्माण से क्षतिग्रस्त हुए पाइप, मरम्मती के निर्देश
शहरी क्षेत्र में चल रहे सड़क और नाला निर्माण कार्य के दौरान विभागीय पाइप क्षतिग्रस्त हुए हैं। अभियंता प्रमुख ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि रम्मत कर तुरंत जल आपूर्ति बहाल करें। नल जल योजना की लाइनों की समीक्षा कर सुधार करवाएं।
बकाया भुगतान की व्यवस्था भी की जा रही
अभियंता प्रमुख ने संवेदकों के साथ अलग से बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं। मार्च 2025 के बाद भी कई भुगतान लंबित हैं। दो से तीन दिन के भीतर शेष राशि के भुगतान की व्यवस्था की जा रही है।
बैठक में कौन-कौन अधिकारी रहे मौजूद?
रामचंद्र पांडेय – मुख्य अभियंता उत्तर, मनीष चंद्र झा – मुख्य अभियंता मुख्यालय, प्रद्युमन शर्मा – मुख्य अभियंता, मुजफ्फरपुर, राजेश रौशन – अधीक्षण अभियंता, दरभंगा, प्रदीप झा – कार्यपालक अभियंता समेत जिले के सभी कनिष्ठ और वरिष्ठ अभियंता मौजूद रहे।