

दरभंगा | सहायक आयुक्त मद्य निषेध, दरभंगा ने बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 एवं आगामी पर्व-त्यौहार को देखते हुए जिले में अवैध शराब के परिवहन, भंडारण और सेवन पर रोक के लिए लगातार सघन गश्ती, छापेमारी और वाहन जांच जारी है। यह कार्रवाई जिला पदाधिकारी, कौशल कुमार के निर्देश के आलोक में की जा रही है।
छापेमारी में महिला सहित शराब बरामद
23 अक्टूबर 2025 को मद्य निषेध विभाग, विश्वविद्यालय थाना और CAPF टीम ने संयुक्त सघन कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर चुनाभट्टी में छापेमारी कर 5.940 लीटर विदेशी शराब, 28 लीटर बीयर और 27 लीटर नेपाली देशी शराब कुल 60.940 लीटर शराब के साथ एक महिला मिंटू देवी को गिरफ्तार किया गया।
गुप्त तहखाना और छत के छज्जे में छुपाई शराब बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर रुहेल्लागंज, लालबाग और रामजानकी मंदिर के नजदीक, वार्ड नंबर-05 में दो घरों की छत के छज्जे पर गुप्त तहखाना में छुपाकर रखी गई विदेशी शराब क्रमशः 138.555 + 83.175 = 221.730 लीटर बरामद की गई। इस मामले में फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
ड्रोन से भी हुई शराब और महुआ की बरामदगी
ड्रोन की मदद से छापेमारी में 270 लीटर चुलाई शराब और 10,190 किलोग्राम जावा महुआ (गुड़ का घोल) बरामद कर घटनास्थल पर विनष्ट किया गया।
कुल जब्त और विनष्ट शराब का अनुमानित मूल्य करीब 3.71 लाख रुपये बताया गया।
सहायक आयुक्त का बयान
सहायक आयुक्त मद्य निषेध, दरभंगा ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, और शराब का क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भंडारण करना बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (संशोधित) के तहत दंडनीय अपराध है।








