प्रभाष रंजन, दरभंगा | नेहरा थाना क्षेत्र के राघोपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यकर्ता संवाद सभा के दौरान एक दर्जन से अधिक महिलाओं के गहने चोरी कर लिए गए। घटना में लगभग 20 लाख रुपये के सोने के आभूषण उचक्कों ने उड़ा लिए।
मंगलसूत्र, हार और बालियां छीन गए साहब
सुरभी स्वयं सहायता समूह की सदस्य सुनीता देवी ने बताया कि उनके आठ आना के दो टिकिया वाला मंगलसूत्र गर्दन से किसी ने निकाल लिया।
गायत्री देवी, मनीगाछी के पठान कबई निवासी और जीविका की एमआरपी पद पर कार्यरत, ने बताया कि उनका तीन टिकिया वाला सोने का मंगलसूत्र, जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये थी, चोरी कर लिया गया।
रामकुमारी देवी, गोरियारी निवासी और जीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य, ने बताया कि उनके गले से तीन टिकिया के सोने की जितिया भी चोरी कर ली गई।
सभी पीड़ित महिलाएं जीविका से जुड़ी हुई थीं और सभा में उन्हें विशेष बैठने की व्यवस्था की गई थी।
CM Nitish Kumar मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे और
मुख्यमंत्री मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे और राघोपुर मैदान में हजारों महिलाओं की भारी भीड़ थी। भीड़ का फायदा उठाकर उचक्कों ने महिलाओं के हार, मंगलसूत्र और कानों की बालियां खींचकर उड़ा लीं।
भीड़ इतनी अधिक थी कि महिलाओं को समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है। जब तक वे शोर मचातीं और मदद मांगतीं, तब तक उचक्के फरार हो चुके थे।
मैं मुख्यमंत्री को देखने और उनका भाषण सुनने आई थी, लेकिन मुझे
एक महिला ने रोते हुए कहा,
“मैं मुख्यमंत्री को देखने और उनका भाषण सुनने आई थी, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ ऐसा होगा। मेरे गले से मंगलसूत्र खींच लिया गया, लाखों का नुकसान हुआ। इतनी सुरक्षा के बावजूद यह कैसे हो गया?”
थाने की कार्रवाई
नेहरा थाना इस घटना की जांच में जुटा हुआ है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।