back to top
15 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News |….और जब बिरौल के SDO Umesh Kumar Bharti ने कहा, सीधे बर्खास्त कर देंगे…ये कुशेश्वरस्थान नगर पंचायत में क्या चल रहा है …

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes

कुर्सी-टेबल | कागजात | कोई इधर कोई उधर | जहां-तहां | यहां-वहां | हर जगह अस्त-व्यस्तता | फाइल मांगनें पर फाइल नहीं मिली | फोन करने पर कहां हैं, यहां हैं, यहां तो मैं भी हूं, आप कहां हैं, मैं यहां हूं और बाद में फोन उठाना भी मुनासिब नहीं... राशि गबन, हर कोई गायब....| ये Kusheshwarsthan Nagar Panchayat में क्या चल रहा है ...यहां तो पूरा System ही Derailed है...|

spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News |….और जब बिरौल के SDO Umesh Kumar Bharti ने कहा, सीधे बर्खास्त कर देंगे… क्योंकि ये है कुशेश्वरस्थान पूर्वी का नगर पंचायत। यहां के कर्मी। यहां की व्यवस्था। सबकुछ भगवान भरोसे। न समय पर कर्मी आते हैं। न कोई काम होता है। लापरवाही की हद दिखी।

Darbhanga News | जब स्वंय मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ही, तो 

हद तो जब स्वंय मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ही गायब मिलें तो अन्य कर्मियों के गायब रहने की बात पूछिए ही मत….जहां बिरौल के कर्त्तव्यनिष्ठ एसडीओ उमेश कुमार भारती नगर पंचायत पहुंचे तो वहां कार्यालय का हुलिया देखकर अवाक रह गए…क्योंकि, सबकुछ यहां कुव्यवस्थित ही मिला। न कर्मी मिले, ना कार्यालय की व्यवस्था दिखी…फिर क्या हुआ। पढ़िए पूरी खबर

Darbhanga News | कार्यालय में सबकुछ अस्त-व्यस्त, अधिकारी-कर्मी सब गायब

बिरौल एसडीओ उमेश कुमार भारती बुधवार को कुशेश्वरस्थान पूर्वी नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी समेत अधिकांश प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यालय से फरार मिले। वहीं कार्यालय में सबकुछ अस्त-व्यस्त मिला। इसपर बिफरे, एसडीओ श्री भारती ने क्या किया। पढ़िए पूरी खबर

Darbhanga News | कुर्सी, टेबल, कागजात कोई इधर कोई उधर। जहां-तहां, यहां-वहां। अस्त-व्यस्त

एसडीओ श्री भारती ने जब कार्यालय का पूरा मुआयना किया तो यहां की कुव्यवस्था देखकर अवाक रह गए। कार्यालय में कुर्सी, टेबल, कागजात समेत अन्य सामान कोई इधर कोई उधर। जहां-तहां, यहां वहां। अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। मौके पर मिले कार्यालय सहायक सुनील कुमार लाल देव। देव पर नजर पड़ते ही एसडीओ श्री भारती बिफर पड़े। जमकर क्लास लगाई। फटकार लगाते कहा, कार्यालय व्यवस्थित रखिए। ऐसा नहीं चलेगा।

Darbhanga News | जब फाइलें मांगी तो ये जवाब सुनकर

एसडीओ श्री भारती ने दो टूक शब्दों में हिदायत दी। कहा, अगर आगे कभी कार्यालय यूं ही अस्त व्यस्त मिला तो छोड़ूंगा नहीं। कर्त्तव्य में लापरवाही बरतने वालों को सीधे बर्खास्त कर दूंगा। उन्होंने कार्यपालक सहायक श्री लालदेव से सभी फाइलें मांगी। इस पर कार्यपालक सहायक ने कहा, यहां कोई फाइल उपलब्ध नहीं है। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी समेत अधिकांश प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यालय से फरार मिले।

Darbhanga News | कहां हैं, यहां हैं, यहां तो मैं भी हूं, आप कहां हैं…मैं यहां हूं….

इतना सुनते ही एसडीओ श्री भारती ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जयचंद अकेला को उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर पूछा कहां हैं। तो कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि कुशेश्वरस्थान कार्यालय में हैं। जब एसडीओ ने कहा कि मैं तो कार्यालय में मौजूद हूं तो उन्होंने कहा कि धबोलिया में योजना का निरीक्षण में आया हूं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के Kusheshwarsthan में धर्मशाला की रेलिंग गिरी, 3 जख्मी, Ambulance को धक्का मार... 2 DMCH रेफर

Darbhanga News | फिर फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा

इसके बाद कई बार फोन करने पर कार्यपालक पदाधिकारी फोन रिसीव नहीं किया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के एपीएसडब्लूएम पदाधिकारी रोहित कुमार, एमटीएस अरविंद कुमार साह तथा सफाई निरीक्षक सुमन कुमार झा कार्यालय में उपस्थित पाए गए।

Darbhanga News | बिना किसी सूचना के अनुपस्थित

नगर पंचायत के शेष अन्य कर्मी कनीय अभियंता राम बली राय, लेखापाल किरण ठाकुर, एमटीएस पूजा कुमारी, नगर अमीन कृष्ण कुमार पौद्दार तथा कार्यालय ब्याय संजय रजक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Police Exam को लेकर Mobiles, Watches, Bluetooth… सब पर रोक! केंद्र पर देर से पहुंचे तो सीधे बाहर! Darbhanga Administration की Guidelines जानिए

Darbhanga News | कंप्यूटर नहीं है, पंजी भी कहां है

मुख्य पार्षद की ओर से नगर पंचायत के लोगों को जाति, आवासीय,आय, जन्म, मृत्यु सहित अन्य प्रमाण पत्र नहीं बनने की शिकायत किए जाने पर एसडीओ श्री भारती ने डाटा ऑपरेटर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि प्रमाण पत्र बनाने के लिए कम्प्यूटर सहित अन्य संसाधन नगर पंचायत कार्यालय में उपलब्ध नहीं होने की बात कही। इतना ही नहीं नगर पंचायत में कार्यरत कर्मियों को हस्ताक्षर करने के लिए उपस्थिति पंजी भी नहीं है।

Darbhanga News | राशि का गबन का भी मामला, आया सामने

मुख्य पार्षद श्री पासवान ने नगर पंचायत के गठन के बाद से मात्र 2-3 बैठक के बाद काफी दिनों से कोई बैठक नहीं करने, विकास से संबंधित योजनाओं के चयन में नगर पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों से सलाह नहीं लेने, कार्यकारणी की बैठक के पंजी में मुख्य पार्षद सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि का फर्जी हस्ताक्षर करने, मनमानी ढ़ंग से नगर पंचायत में काम कर राशि का गबन करने सहित कई गंभीर आरोप कार्यपालक पदाधिकारी श्री अकेला पर लगाया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Breaking में... पंचायत का ‘थप्पड़-वीडियो’! रोजगार सेवक को लात-घूंसे से मारा, DM Kaushal Kumar सख्त, DDC को जांच का आदेश

Darbhanga News | राशि का गबन का भी मामला, आया सामने

उपमुख्य पार्षद सुजीत पासवान ने भी कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ कई आरोप लगाया। एसडीओ ने मुख्य पार्षद के आरोप को गंभीरता से लेते हुए जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मुख्य पार्षद श्री पासवान ने कार्यपालक पदाधिकारी पर मनमानी करने सहित नगर पंचायत में व्याप्त कुव्यवस्था के विरोध में एसडीओ को आवेदन देकर जांच करने की मांग किया था।

Darbhanga News | ये कैसी व्यवस्था, ये कैसा कार्यालय

दिए गए आवेदन पत्र में मुख्य पार्षद ने नगर पंचायत के गठन के बाद से सुचारू रूप से कार्यालय का संचालन नहीं होने, लोगों को जाति आवासीय सहित विभिन्न प्रणाम पत्र नहीं बनने, नगर पंचायत के लिए खरीदी गई यांत्रिक उपकरण एवं उपयोगी सामानों की संचिका उपलब्ध नहीं करने तथा विभिन्न कार्यों के प्राक्कलित एवं खर्च किए गए राशि के आय व्यय का जानकारी नहीं देने सहित कई गंभीर आरोप लगाया था।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के Kusheshwarsthan में धर्मशाला की रेलिंग गिरी, 3 जख्मी, Ambulance को धक्का मार… 2 DMCH रेफर

शिवगंगा घाट पर टूटी रेलिंग, 3 घायल! गनीमत रही कि हादसा भीड़ में नहीं...

Darbhanga में 30 साल पुराने Ram Kripal Choudhary Murder Case में Darbhanga Court सख्त, दिया अंतिम मौका –अब चूके तो फंसे

“30 साल पुराना हत्याकांड, अब कोर्ट ने दी अंतिम चेतावनी” “दरभंगा में 1994 में...

Darbhanga News | भरवाड़ा में पानी के नाम पर लाठी-डंडों से हमला! पत्थरबाज़ी, असलहे के साथ हंगामा, मारपीट

मस्जिद में पानी के लिए पहुंचे तो लाठी-डंडों से हुआ हमला! भरवाड़ा में मचा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें