दरभंगा। मिथिलावादी पार्टी ने दरभंगा से दिल्ली तक का विस्तारवादी अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को नव जनप्रतिनिधि मिलन समारोह का आयोजन आनंदपुर सोहरा पंचायत के मुखिया और पार्टी नेता रमन जी झा की अध्यक्षता में हुई।
इसमें भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के संगठन मंत्री ई.शरत झा ने (E.Sharat Jha quits BJP) भाजपा छोड़कर मिथिलावादी पार्टी का दामन थामा। शरत झा ने बड़े ही दुखी मन से कहा कि भाजपा और तमाम राजनीतिक दल मिथिला के नाम वोट लेती है, लेकिन मिथिला के लोगों की ही उपेक्षा करते हैं। अपने शाशनकाल में इन लोगों के केवल मिथिला को लेकर जोन बनाने का काम किया है।
उन्होंने कहा, हर स्तर पर आज मिथिलावासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। मिथिला के लोग अब भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं। कोई सशक्त विकल्प नहीं था। लेकिन अब मिथिला और मैथिलों के लिए मजबूत विकल्प के रूप में मिथिलावादी पार्टी उभरी है।
उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में भाजपा सहित बहुत सारे दलों के मजबूत नेता पार्टी की दामन थाम सकते हैं। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल चौधरी ने शरत झा को पार्टी का सदस्यता दिलाई। वहीं, कोषाध्यक्ष सागर नवदिया ने पीला अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया।
साथ ही उन्हें स्थानीय प्राधिकरण चुनाव (एमएलसी) क्षेत्र से मिथिलावादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के रूप में इंजीनियर शरत झा को अपना उम्मीदवार घोषित किया।
इस अवसर पर पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गुलफाम रहमानी, पार्टी के जिला अध्यक्ष सीए अजीत, पार्टी के युवा सेनाध्यक्ष शिवेंद्र वत्स, पार्टी के प्रचारक अविनाश भारद्वाज, msu के जिलाध्य्क्ष वीरेंद्र झा, जिला पार्षद (बेनीपुर) अमित ठाकुर, जिला पार्षद (घनश्यामपुर) धीरज झा, अभिजीत कश्यप, नीतीश कुमार, मुलायम सिंह यादव, विनय ठाकुर, नित्यानंद, दीपक झा, उदय नारायण झा, संतोष मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हायाघाट प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आकर उपस्थित हुए।