
दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग पर चचेरों ने किया जानलेवा हमला – इलाज के दौरान मौत, परिवार में कोहराम। जमीन विवाद में बहा खून! 70 साल के बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, बेटा फरीदाबाद से निकला रवाना। “मैं चाय दे रही थी, तभी हमला हुआ” – बहू की आंखों के सामने मार डाला बुजुर्ग को! जानिए पूरी कहानी।@आंचल कुमारी, कमतौल-दरभंगा,देशज टाइम्स।
ट्रैक्टर खेत में घुसते ही हमला! जमीनी विवाद में बुजुर्ग की जान गई, बहू ने बताई दिल दहला देने वाली बात। बेटे की खेती बन गई मौत की वजह! बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला – खेत पर था ट्रैक्टर। बुजुर्ग की हत्या, बहू ने देखा सबकुछ – बोले थानाध्यक्ष: आरोपियों की तलाश जारी। दरभंगा में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष! बुजुर्ग की जान गई, बहू और बेटा भी घायल कमतौल-दरभंगा,देशज टाइम्स।
जमीनी विवाद में बुजुर्ग की मौत, भतीजा गंभीर रूप से घायल; कमतौल के ब्रह्मपुर में हुई वारदात
कमतौल, दरभंगा, देशज टाइम्स | दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर पश्चिमी गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई भीषण मारपीट में 70 वर्षीय बुजुर्ग राम विनोद ठाकुर की मौत हो गई, जबकि उनका भतीजा राकेश कुमार ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया।
डीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के बाद परिजन दोनों घायलों को जाले रेफरल अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान राम विनोद ठाकुर की मौत हो गई, जबकि राकेश ठाकुर का इलाज जारी है।
क्या हुआ था घटनास्थल पर?
घटना को लेकर राकेश ठाकुर की पत्नी प्रियंका देवी ने बताया कि उनके ससुर मुकुल ठाकुर और चचेरे ससुर राम विनोद ठाकुर दरवाजे पर बैठे थे। जब वह उन्हें चाय देने पहुंचीं, तभी पति राकेश ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने के लिए दरवाजे पर आए। इसी दौरान चचेरा देवर अजय ठाकुर (पुत्र चंदन कुमार) और उसकी पत्नी गीता देवी आ धमके और जमीन जोतने से रोकने लगे।
बात बढ़ते-बढ़ते तीनों ने राम विनोद ठाकुर पर हमला बोल दिया। लाठी और लकड़ी के डंडों से किए गए हमले में वे बुरी तरह जख्मी हो गए, जिससे बाद में उनकी मौत हो गई। राकेश ठाकुर बीच-बचाव करने गए तो उन्हें भी गंभीर चोटें आईं।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक राम विनोद ठाकुर के पुत्र निलेश ठाकुर जो वर्तमान में फरीदाबाद में रहते हैं, को घटना की सूचना दी गई है और वे दरभंगा के लिए रवाना हो चुके हैं।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया- पुलिस कार्रवाई जारी, छापेमारी तेज
थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुटी है। उन्होंने DMCH पहुंचकर परिजनों का बयान दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।