आरती शंकर, बिरौल | विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को भी जारी रही। चौथे दिन दो अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिससे क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
कुशेश्वरस्थान से AAP प्रत्याशी का नामांकन
कुशेश्वरस्थान (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के जोगी चौपाल, निवासी रामपुर रौता, ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ शशांक राज के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
गौड़ा बौराम से निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में
वहीं गौड़ा बौराम विधानसभा क्षेत्र से उछटी गांव निवासी बच्चे लाल झा ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सुश्री मयंक सिंह के समक्ष नामांकन पत्र भरा।
BJP, जन सुराज और निर्दलीयों की हलचल भी तेज
गौड़ा बौराम सीट पर मंगलवार को तीन संभावित उम्मीदवारों ने नज़ीर रसीद कटाई —
सुजीत कुमार, पूर्व भारतीय राजस्व अधिकारी एवं निवर्तमान विधायक स्वर्ण सिंह के पति, ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से नामांकन के लिए शुल्क जमा किया।
डॉ. इफ्तेकर आलम, निवासी सुपौल बाजार, ने जन सुराज पार्टी से नज़ीर रसीद कटाया।
मनोज कुमार, निवासी रजवा गांव, ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन शुल्क जमा किया।
गर्माने लगा चुनावी माहौल
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में नामांकन प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।