आंचल कुमारी, कमतौल | दोहरी नागरिकता (Dual Citizenship) और गलत शपथ पत्र (False Affidavit) के आधार पर पंचायत चुनाव लड़ने के मामले में कोठिया पंचायत की पूर्व मुखिया साबा खातून उर्फ साबा प्रवीण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई बिहार निर्वाचन आयोग (Bihar Election Commission) के निर्देश पर की गई, जिसमें उन्हें नेपाली नागरिक (Nepali Citizen) होने के बावजूद भारतीय चुनाव में भाग लेने का दोषी पाया गया।
🔹 बिहार निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट: eci.gov.in
🔹 बिहार सरकार पंचायत राज विभाग: state.bihar.gov.in
📌 कैसे हुआ मामले का खुलासा?
कोठिया पंचायत के वार्ड सदस्य जितेंद्र प्रसाद ने बिहार निर्वाचन आयोग में शिकायत (वाद संख्या 18/2024) दर्ज कराई थी। इसमें आरोप था कि साबा खातून नेपाली नागरिक होते हुए भी भारतीय पंचायत चुनाव में भाग लेकर मुखिया बनीं।
✅ बिहार निर्वाचन आयोग ने जांच के बाद उनके निर्वाचन को अवैध ठहराया।
✅ उन्हें मुखिया पद से हटाने का आदेश जारी किया गया।
✅ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
📌 प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी
बिहार निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद दरभंगा डीएम राजीव रोशन ने 31 जनवरी को केवटी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) रुखसार को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया।
🔹 थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
📢 यह मामला दोहरी नागरिकता के चलते चुनावी गड़बड़ी का एक बड़ा उदाहरण है। आगे की कार्रवाई में आरोपी पर कानूनी धाराओं के तहत कठोर दंड दिया जा सकता है।