बेनीपुर (दरभंगा), देशज टाइम्स – 1 अप्रैल 2025 की स्थिति के आधार पर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मनीष कुमार झा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक एसडीओ कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई, जिसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।@सतीश झा,दरभंगा-बेनीपुर देशज टाइम्स।
नए मतदाता और छूटे नामों का पंजीकरण हो चुका
18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नए मतदाताओं और छूटे हुए नामों का पंजीकरण/विलोपन मई माह में किया गया। इस दौरान प्रपत्र संख्या 6 – 449 एवं प्रपत्र संख्या 7 – 23 प्राप्त हुए। सभी आवेदन को मासिक मतदान पोर्टल पर सफलतापूर्वक लोड कर दिया गया है।
बीएलए नियुक्ति पर भी दी गई जानकारी
सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को बीएलए (Booth Level Agent) की नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी दी गईबीएलए के माध्यम से मतदाता सूची में सुधार और सत्यापन कार्य को अधिक सटीक बनाया जाएगा।
बूथ निर्धारण और भौतिक सत्यापन का निर्देश
एसडीओ मनीष कुमार झा ने बताया कि प्रत्येक 1200 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र निर्धारित किया गया है। सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को भौतिक सत्यापन का निर्देश भी दिया गया है।
बेनीपुर में दिव्यांग और सेवा मतदाता
बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में: 2649 दिव्यांग मतदाता, 220 सेवा मतदाता, 452 चिन्हित मतदाता दर्ज किए गए हैं।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुदीप शंकर झा, राम नरेश यादव, शैलेन्द्र मोहन ठाकुर, रजनीश सुंदरम, शंकर भगवान पूर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।