back to top
25 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा के नगर परिषद जाले और नगर पंचायत कमतौल अहियारी में चुनावी गुपचुप…उम्मीदवारों की सरगर्मी कह रही…मुकाबला कड़ा होगा

spot_img
spot_img
spot_img

जाले, देशज टाइम्स। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार को नगर परिषद जाले व नगर पंचायत कमतौल अहियारी में मतदान की घोषणा होते ही उम्मीदवारों में सरगर्मी आ गई। अभी जनसंपर्क में उम्मीदवार को नही देखा जा रहा है। भावी उम्मीदवार प्रखंड कार्यालय के निर्वाचन कोषांग में इनकी भीड़ देखी जा रही है।

भावी उम्मीदवार अपने उनके निर्वाचन क्षेत्र में परिसीमन की स्थिति है। वार्ड की मतदाता संख्या, किस वार्ड में कितने किस केटोगरी के मतदाता हैं, वही आरक्षित अनारक्षित वार्ड की स्थिति एवम मतदानकेंद्र की स्थिति की जानकारी लेने को बेताव दिखे, कई ने उम्मीदवार मतदातासूची एवम नामांकन दाखिल करने में आवश्यक कागजातो के संदर्भ में जानकारी लेते दिखे।

नगर परिषद क्षेत्र जाले में चुनाव बाबत पुछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी दीनबंधु दिवाकर ने बताया कि वार्ड परिसीमन प्ररूप प्रकाशित कर दिया गया है। वही अद्यतन आरक्षण रोस्टर प्राप्त होते ही जल्द प्रकाशित कर दिया जाएगा।

नगर परिषद क्षेत्र जाले में कुल 25 वार्ड बनाए गए है जो 2011 के जनगणना के अनुसार कुल की संख्या  41444 है। नगर परिषद क्षेत्र जाले वार्ड नंबर 1 में कुल मतदाता 1599 है यहां अनुसूचित जनजाति के 19 अनुसूचित जाति के 104 मतदाता है। वार्ड नंबर 2 में 1366 मतदाता हैं। अनुसूचित जाति के 671 मतदाता हैं।

वार्ड नंबर 3 में 1681 मतदाता है अनुसूचित जाति के 16 मतदाता है। वार्ड नंबर 4 में 1660 मतदाता है। वार्ड नंबर 5 में  1684 मतदाता में अनुसूचित जाति के 423 मतदाता है। वार्ड नंबर 6 में 1541 मतदाता हैं।

अनुसूचित जाति के 113 मतदाता है। वार्ड नंबर 7 में 1466 मतदाता है 454 अनुसूचित जाति के मतदाता है। वार्ड नंबर 8 में 1724 मतदाता है यहां 94 अनुसूचित जाति के मतदाता है।

वार्ड नंबर 9 में 1194 मतदाता है,वार्ड नंबर 10 में 1498 मतदाता है, यहां अनुसूचित जाति के 75 मतदाता है। वार्ड नंबर 11 में 1424 मतदाता है 107 अनुसूचित जाति के मतदाता है।

वार्ड नंबर 12 में 1488 मतदाता है यहां 224अनुसूचित जाति के मतदाता है। वार्ड नंबर 13 में 1281 मतदाता है। वार्ड नंबर 14 में 20 54 मतदाता है अनुसूचित जाति के 54 मतदाता है। वार्ड नंबर 15 में 2078 मतदाता है अनुसूचित जाति के 75 मतदाता है। वार्ड नंबर 16 में 2074 मतदाता हैं।

यहां 210 अनुसूचित जाति के मतदाता है,वार्ड नंबर 17 में 1838 मतदाता है यहां 478 अनुसूचित जाति के मतदाता है। वार्ड नंबर 18 में 1261 मतदाता हैं। यहां 56 अनुसूचित जाति के मतदाता हैं। वार्ड नंबर 19 में 1324 मतदाता हैं।

यहां 96 अनुसूचित जाति के मतदाता हैं। वार्ड नंबर 20 में 1709 मतदाता है, वार्ड नंबर 21 में 1980 मतदाता है यहां अनुसूचित जाति के 326 मतदाता है। वार्ड नंबर 22 में 2102 मतदाता है यहां 394 अनुसूचित जाति के मतदाता हैं। वार्ड नंबर 23 1788 मतदाता हैं।

वार्ड नंबर 24में 1908 मतदाता है यहां एक सौ 89 अनुसूचित जाति के मतदाता है, वार्ड नंबर 25 में 1760 मतदाता है यहां 81अनुसूचित जाति के मतदाता है। नगर परिषद क्षेत्र जाले में कुल 41444 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर कर मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद एवं 23 पार्षद का चुनाव करेंगे।

 

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -