Darbhanga News| बिन बिजली सब सून…हांफ रहा सिंहवाड़ा@ Elect ricity Crisis। जहां, पिछले कुछ दिनों से बिजली रानी बड़ी नखरेबाज हो गईं हैं। रात होते ही नखरे, अब तो दिन में देने लगीं हैं झटके।
Darbhanga News| मंगलवार की दोपहर कटी फिर…
जहां, मंगलवार को दिन में ही करीब दो से तीन घंटे तक बिजली गुल (Electricity crisis begins in Singhwara of Darbhanga) हो गई। वहीं, रात में आलम यह कि बार-बार बिजली कटने से लोग अंधेरे में अलग रह रहे। गर्मी की सितम अलग झेल रहे। पानी की किल्लत अलग। इससे, यहां के उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है। उनके ऊपर गर्मी सिर चढ़कर बोलने लगी है।
Darbhanga News| पिछले तीन दिनों से खासकर बिजली की स्थिति काफी नाजुक
जानकारी के अनुसार, पिछले तीन दिनों से खासकर बिजली की स्थिति काफी नाजुक है। रात में जाना तय है। कई घंटे तक बिजली नहीं आती। आती है फिर चली जाती है। भरोसा नहीं रहता। गई है तो कब आएगी। वहीं, अब तो दिन में भी नहीं आती, घंटों से मंगलवार को बिजली गायब है।
Darbhanga News| वह भी तब जब आंधी पानी नहीं शुरू हुआ है। जब
वह भी तब जब आंधी पानी नहीं शुरू हुआ है। जब आंधी के लक्षण ही दिखेंगे। थोड़ी सी हवा क्या चलेंगी। बूंदा-बांदी क्या शुरू होगी, बिजली रानी देखते ही देखते फुर्र हो जाएगी। फिर पता नहीं कब आएगी, इसका अंदेशा ही है। कहना मुश्किल। फिलहाल, बिजली विभाग को इसपर अविलंब ध्यान देने की जरूरत है।