Darbhanga News| Ghanshyampur News| बारिश, तेज हवा क्या डोली, 5 घंटे गुल हो गई बिजली रानी। वैसे, दरभंगा में वैसे तो कमाबेश हर ग्रामीण इलाकों में यही स्थिति है, जहां बिजली विभाग थोड़ी सी बारिश या हल्की तेज हवा चलते ही बिजली गुल कर देती है। वह भी घंटों या फिर जहां उसकी जरूरत ना भी हो वहां भी हल्की बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्र अंधकार में डूब जाता है। लेकिन, कहीं-कहीं इस व्यवस्था की परेशानी अधिक हैं जहां, हल्की तेज हवा या थोड़ी सी रिमझिम बारिश क्या शुरू हुई बिजली रानी गुल हो जाती है। आज यही हुआ। पांच घंटे लोग बिना बिजली के रहे। गुस्सा तो स्वभाविक है।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| विभाग सुधरने को कतई तैयार नहीं
ताजा मामला, घनश्यामपुर प्रखंड का है। यहां विभाग सुधरने को कतई तैयार नहीं है। हल्की बारिश और तेज हल्का झोंका हवा का क्या शुरू हुआ बिजली पहले ही कट जाएगी। आकाश में मेघ छाए और बिजली गुल। यह स्थानीय बीमार है जिसपर विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है या विभाग ने इसे गंभीर और स्थायी समस्या मान बैठा है।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| बिजली बुधवार की पांच घंटे कटी रही
बिजली बुधवार की पांच घंटे कटी रही। इससे लोगों को ऑनलाइन आवेदन के साथ कई अन्य कामों में काफी परेशानी हुई। घर का सारा काम आजकल बिजली संचालित यंत्रों से होता है। सभी ठप पड़ गए। इससे लोगों को आक्रोश और नाराजगी दिखी।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| स्थाई निदान आज तक नहीं हो सका है।
घनश्यामपुर से पोहदी बेला कई अन्य गांव से सब स्टेशन तक गए 33 हजार वोल्ट का तार पर कई जगह बांस, बबूल, आम एवं अन्य पेड़ की डाली सटा रहता है। इसके कारण हल्की बारिश में भी फॉल्ट लग जाता है। यह समस्या पुरानी है। इसका स्थाई निदान आज तक नहीं हो सका है।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| समस्या दिनों दिन और गहराता जा रहा है
बिजली विभाग सुधार की बात कहकर सप्लाई व्यवस्था को बेहतर करने की बात तो करता है, लेकिन वास्तव में समस्या दिनों दिन और गहराता जा रहा है। प्रखंड के सभी ग्रामीण इलाकों में हल्की आंधी बारिश के बाद ही घंटों तथा कभी कभी रात भर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| पॉवर सब स्टेशन में आई छोटी-मोटी गड़बड़ी पर ध्यान नहीं
पॉवर सब स्टेशन में आई छोटी-मोटी गड़बड़ी पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण ही समस्या बड़ी होती जाती है। बरसात के दिनों में होनेवाली छोटी-मोटी खराबी भी ठीक नहीं हो पाती है। लगातार फॉल्ट, जंफर कटने, तार सटने, शॉर्ट लगने की समस्या बनी रहती है।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| कनीय विद्युत अभियंता मदन मोहन दास ने बताया
बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता मदन मोहन दास ने बताया कि बरसात के दिनों में पेड़ की टहनी, बांस आदि तार पर गिर जाता है तथा इंसुलेटर गर्म रहने के बाद उस पर पानी पड़ने से क्रेक हो जाता है। इस कारण बिजली ट्रिप हो जाती है। वैसे लाइन में अभी काम कर रहा है जल्द की बिजली की सप्लाई चालू कर दिया जाएगा।