Darbhanga News| सड़क के बीच बिजली पोल, अटका निर्माण। जहां, दरभंगा में कादिराबाद पॉलिटेक्निक चौक से लेकर परमेश्वर चौक तक नाला और सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द पूरा करने में अड़चनें हैं। जहां, तारामंडल सड़क, नाला निर्माण व चौड़ीकरण में बिजली पोल बाधक (Electricity pole in the middle of the road in Darbhanga, construction stopped) बना है। यही वजह है, सड़क-नाला निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है।
Darbhanga News| पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता विरेंद्र कुमार बताते हैं
हालांकि, समस्या के बारे में देशज टाइम्स ने जब पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता विरेंद्र कुमार से बातचीत की तो उन्होंने बताया, बिजली विभाग को पोल उखाड़ने के लिए गत दो माह पहले बता दिया गया है। विभागीय एसटीमेट के हिसाब से विभाग में राशि भी जमा करा दी गई है। लेकिन, अभी तक बिजली पोल को नही हटाया गया।
Darbhanga News| संवेदक आरएल चौधरी कंस्ट्रक्शन का कहना है
इस दौरान संवेदक आरएल चौधरी कंस्ट्रक्शन का कहना है, नाला निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सड़क निर्माण कार्य में बिजली पोल से दिक्कतें आ रही हैं।
Darbhanga News| बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता दिपेश कुमार ने बताया
जानकारी के अनुसार, कादिराबाद पॉलिटेक्निक चौक से लेकर परमेश्वर चौक तक नाला और सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द पूरा करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आदेश दिए गए हैं। नाला का काम भी पूरा हो चुका है। लेकिन, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता दिपेश कुमार ने बताया, बहुत जल्द शटडाउन के लिए रूप रेखा तैयार की जा रही है। गर्मी की वजह से पोल उखाड़ने में देरी हो गई है।