मई,4,2024
spot_img

बेनीपुर में खुला विद्युत डिवीजन कार्यालय, 2.90 लाख उपभोक्ताओं को मिली दरभंगा में चक्कर लगाने से मुक्ति

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। लंबे अंतराल और प्रतिक्षा के बाद स्थानीय विधायक विनय कुमार चौधरी की पहल पर बेनीपुर में विद्युत विभाग के डिवीजन कार्यालय का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है।

अनुमंडल  मुख्यालय में विद्युत विभाग के डिवीजन कार्यालय खोले जाने से क्षेत्र के लोगों में काफी प्रसन्नता दिख रही है। अब यहां के लोगों को विभाग के डिवीजन कार्यालय से संबंधित कार्यों को लेकर जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

कार्यपालक अभियंता के रूप में सूरज कुमार वर्मा ने अपना पदभार संभाल लिया है। उन्होंने देशज टाइम्स को बताया कि तीन सब डिविजन सकरी, बेनीपुर और बिरौल को ग्रामीण विद्युत  डिवीजन दरभंगा से अलग कर  बेनीपुर में डिवीजन कार्यालय खोला गया है। यहां से लगभग 2 लाख 90 हजार उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति और उससे संबंधित समस्याओं के निदान में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News, Harlakhi News ...अगले दिन भी पुलिस 'नदारद', 2 दुकानों में भीषण चोरी, तीसरी में ...

शुक्रवार को कार्यपालक अभियंता सूरज कुमार ने देशज टाइम्स से बातचीत में कहा कि वर्तमान में यह कार्यालय बेनीपुर सब डिवीजन कार्यालय में ही चल रहा है, लेकिन इसका अलग से अपना भवन बनेगा। तत्काल उक्त कार्यालय में दो कर्मियों को पदस्थापित किया गया है।  ग्रामीण सब डिवीजन से जुड़े दो कर्मियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण डिवीजन में उपभोक्ताओं बढ़ते बोझ को देखते हुए विभाग ने नया सब डिवीजन बेनीपुर में खोला है। इसकी अधिसूचना 28 जनवरी 2019 को ही किया गया था।

यह भी पढ़ें:  Rising Stars | Darbhanga Radiance Classes Outshines Kota Giants in JEE Excellence!

कार्यपालक अभियंता ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि विद्युत विपत्र से संबंधित समस्या हो या कोई अन्य समस्या उसका त्वरित निदान किया जाएगा। साथ ही अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ता कार्यालय में आवेदन देकर विधिवत विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर लें,अन्यथा वैसे उपभोक्ताओं पर विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar Land News| बिहार में सबसे बड़ा फैसला, जमीन की दाखिल-खारिज में देरी करने वाले अधिकारी सीधे नपेंगे, Letter To All DM

इससे पूर्व बेनीपुर मे तीन विभाग का डिविजन कार्यालय कार्यरत था। इस से पूर्व से यहां  पथ निर्माण विभाग ,ग्रामीण कार्य विभाग एवं स्थानीय क्षेत्र विकास विभाग का डिविजनल कार्यालय कार्यरत था,लेकिन अब इस विद्युत विभाग के डिविजनल कार्यालय स्थापित होने से आम जनों के लिए सबसे उपयोगी कार्यालय मानी जा रही है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें