

मनोज कुमार झा | दरभंगा जिले के अलीनगर थाना परिसर में रविवार को दोपहर बाद थानाध्यक्ष विनय मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
थाना अध्यक्ष ने कहा कि यह बैठक दीपावली, काली पूजा, भाई दूज और छठ महापर्व को देखते हुए बुलाई गई है।उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि अपने-अपने गांवों में आपसी भाईचारे और शांति के माहौल में त्योहार मनाएं।
आचार संहिता लागू — नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई
थाना अध्यक्ष विनय मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए कोई भी कार्य करते समय नियमों का पालन करें।
उन्होंने चेतावनी दी कि उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन को कानूनी कार्रवाई करने में देर नहीं लगेगी।
मिश्रा ने कहा,
“क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं, जो 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”
प्रतिमा विसर्जन और पटाखा बिक्री को लेकर दिशा-निर्देश
थाना क्षेत्र में गोरखा, पकड़ी, तुलापट्टी और अंदौली गांवों में भव्य काली पूजा का आयोजन होता है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि सभी जगह पूर्व निर्धारित स्थानों पर ही प्रतिमा विसर्जन किया जाए।
उन्होंने बिना लाइसेंस पटाखा बिक्री पर रोक लगाते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई होगी जो बिना अनुमति पटाखे बेचते या खरीदते पाए जाएंगे।
छठ पर्व पर धमुआरा घाट पर विशेष निगरानी
छठ महापर्व को देखते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि धमुआरा गांव के छठ घाट पर प्रशासनिक टीम की एक गाड़ी पूरी रात मौजूद रहेगी।
उन्होंने कहा कि पूर्व में वहां कई बार कानून व्यवस्था भंग की स्थिति उत्पन्न हुई थी, इसलिए इस बार विशेष सतर्कता रखी जाएगी।
प्रशासन सतर्क, जनता से सहयोग की अपील
बैठक में अपर थाना अध्यक्ष विकास मंडल, रामकुमार यादव, तेजू यादव, मोहम्मद सिकंदर आजम, मोहम्मद कमाल, जुबेर आलम, मोहम्मद गुलाब और रामदेव यादव सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।
थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने कहा —
“त्योहार खुशी और एकता का प्रतीक हैं, इसलिए किसी भी अफवाह या विवाद से दूर रहें और प्रशासन को पूरा सहयोग दें।”








