back to top
12 जनवरी, 2024
spot_img

पहली बार 11 मार्च को मिथिला के विकास के लिए मंथन का बड़ा मंच बनेगा इमर्जिंग मिथिला समिट…

spot_img
spot_img
spot_img

आशीष सिंह, दरभंगा देशज टाइम्स। मिथिला के विकास के लिए दरभंगा में पहली बार देश विदेश के कई विशेषज्ञ एक साथ इमर्जिंग मिथिला समिट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। ग्यारह मार्च को होटल श्यामा रीजेंसी में द वे की ओर से आयोजित इस समिट में कई कंपनियों के प्रमुख, अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों के अलावा पर्दे के कलाकार अपनी बातों को रखेंगे।

वर्तमान परिस्थिति में मिथिला के उत्थान के लिए एक मंच पर मंथन किया जायेगा। मिथिला में रोजगार पैदा करना एवं इसके लिए जरूरी बातों की रूपरेखा तैयार करने पर विमर्श होगा। पूरे दिन चलने वाले इस समिट का आरंभ दिन के ग्यारह बजे से होगी, जो रात्रि के दस बजे तक चलेगी।

 

इसके अंतर्गत स्पीकर सेशन में विशेषज्ञ अपनी बातों को रखेंगे। पैनल डिस्कशन में विभिन्न मुद्दों पर विमर्श होगा। अवार्ड शेरोमनी के साथ ही मिथिला कल्चर की झलक भी देखने को मिलेगी। सिंगर प्रिया मल्लिक शाम में लाइव म्यूजिक के जरिये अपनी प्रस्तुति देंगी।

आशीष सिंह ने बताया कि उधोग, शिक्षा, कृषि के साथ ही रोजगार के नए क्षेत्रों की जानकारियां इस समिट के माध्यम से निकल कर सामने आएंगी। फाइनेंसियल कंसल्टेंट आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि रोजगार की बातों से ही मिथिला का विकास सम्भव है। इसके लिए पहली बार इतने बड़े स्तर पर मिथिला की धरती दरभंगा में कोई कार्यक्रम हो रहा है।

श्यामा रीजेंसी के मैनेजर अभिषेक मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के साथ ही स्टार्टअप एवं अन्य व्यवसाय के लिए भी यह समिट मिल का पत्थर साबित होगा। मनोज डोकानिया ने कहा कि मिथिला का इतिहास उधोग आधारित रहा है और हमें मिलकर फिर मिथिला में उद्योगों को विकसित करना है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें