Darbhanga News | Darbhanga OverBridge Construction | दरभंगा शहर के ओवरब्रिज निर्माण पर संकट के बादल मंडरा गए हैं। निर्माण रूक गया है। निर्माण कार्य ठप पड़ गया है। इसकी बड़ी वजह सामने आई है जो प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती भी है।
Darbhanga News | Darbhanga OverBridge Construction | पुल निर्माण विभाग के पत्र पर नहीं लिया जा रहा संज्ञान, अटका…रूका Darbhanga city का विकास
जानिए क्या बनी निर्माण कार्य रूकने की बड़ी वजह, क्यों रूका काम…। शहर में ओवरब्रिज निर्माण कार्य में ऐसा क्या हुआ जो पुल निर्माण विभाग की ओर से कई बार लिखित पत्राचार के बाद भी मामला अटका पड़ा है। आइए, पढ़िए Darbhanga city की यह बड़ी खबर
Darbhanga News | Darbhanga OverBridge Construction | अतिक्रमण बना बाधा, डायवर्सन पर ग्रहण
अतिक्रमण बाधा उत्पन्न कर रही है। और इसके कारण शहर के ओवरब्रिज निर्माण के लिए डायवर्सन नहीं बन पा रहा है। और, अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर पुल निर्माण विभाग ने कई बार बहादुरपुर और सदर सीओ को लिखित पत्राचार किया लेकिन इस बात पर सीओ की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Darbhanga News | Darbhanga OverBridge Construction | पंडासराय, दिल्ली मोड, चट्टी चौक पर डायवर्सन बनाने के कार्य पर ब्रेक
जानकारी के अनुसार, शहर में तीन ओवरब्रिज निर्माण कार्य के तहत पंडासराय, दिल्ली मोड, चट्टी चौक पर डायवर्सन बनाने का कार्य शुरू किया गया लेकिन अतिक्रमण नही हटाए जाने को लेकर डायवर्सन निर्माण कार्य ठप पर गया है।
Darbhanga News | Darbhanga OverBridge Construction | पुल निर्माण विभाग के कनीय अभियंता कुंदन कुमार ने बताया
वैसे, इस बात को लेकर पुल निर्माण विभाग के कनीय अभियंता कुंदन कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर दोनों सीओ को पत्र लिखकर सूचित किया गया, लेकिन किन्हीं ने अब तक इस ओरे ध्यान नहीं दिया है।
Darbhanga News | Darbhanga OverBridge Construction | पुल निर्माण विभाग के कनीय अभियंता कुंदन कुमार ने बताया
शहर में ओवरब्रिज निर्माण कार्य एक सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है। और, ओवरब्रिज निर्माण कार्य के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करने की बात विभाग की ओर से बताई गई है। इससे शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हो, इस कारण डायवर्सन बनाई जानी है।
Darbhanga News | Darbhanga OverBridge Construction | सदर सीओ रणधीर कुमार बताते हैं…
अतिक्रमण कादिराबाद, सुंदरपुर, दिल्ली मोड, पंडासराय, चट्टी चौक से हटाई जानी है। इस बात को लेकर सदर सीओ रणधीर कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि अतिक्रमण हटाए जाने की कोई खबर कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई गई है।
Darbhanga News | Darbhanga OverBridge Construction | ये संवाद में कुछ रूकावट है…
ऐसे में, दरभंगा सिटी में ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर गतिरोध की बड़ी वजह एक संवाद प्रेषण में कहीं ना कहीं गड़बड़ी है। कारण, पुल निर्माण विभाग ने जो पत्रचार की बात कही है। वैसी कोई जानकारी सदर प्रशासन के पास नहीं पहुंचा है। ऐसे में, अतिक्रमण हटाओ अभियान पर ग्रहण लगा। और, डायवर्सन बनने में देर हो रही है।