Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| लगाया अतिक्रमण, तो दो जुर्माना…। कुशेश्वरस्थान बाजार में अंतिम लड़ाई जुर्माने वाली। जहां, कुशेश्वरस्थान से अतिक्रमण हटकर रहेगा। लगातार यहां पिछले दिनों से अतिक्रमणकारियों पर चोट पड़ रहे हैं। जहां, अब पूर्वी प्रखंड के अतिक्रमणकारियों पर बड़ा फैसला लेते हुए प्रशासन ने उन्हें जुर्माना देने का प्रण किया है। कहा है, अगर, अतिक्रमणकारियों ने नाले को घेरकर वहां अपनी दुकानें सजाईं तो ऐसे अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उनसे जुर्माना वसूला जाएगा।
Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| सीओ गोपाल पासवान लगातार अतिक्रणकारियों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं
जानकारी के अनुसार,सीओ गोपाल पासवान लगातार अतिक्रणकारियों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। ऐसे में उन्होंने अब स्पष्ट तौर पर कुशेश्वरस्थान स्थानीय बाजार में दुकानदारों को खुली चेतावनी दी है। कहा है, अगर दुकान नाले पर लगाये पकड़े जाते हैं तो पीडीए एक्ट के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं,18 जून से फिर स्थानीय बाजार को अतिक्रमण से मुक्त करने का अभियान चलेगा।
Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| आदत से मजबूर,मानने को तैयार कहां
जानकारी के अनुसार, अवैध अतिक्रमण के कारण आए दिन भयानक जाम का सिलसिला लगा रहता है। जिसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने बाजार में कई बार अवैध अतिक्रमण को खाली कराया पर कुछ दुकानदार अपने आदत से मजबूर देखे जा रहे हैं। इसको लेकर सीओ गोपाल पासवान ने सभी अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट निर्देश बार-बार दे रहे हैं।
Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| अब अंतिम विकल्प के तौर पर प्रशासन ने इनसे जुर्माना वसूलने की ठानी
इससे पहले भी यहां अतिक्रमणमुक्त अभियान चला था। लेकिन, कुशेश्वरस्थान बाजार के अतिक्रमणकारी बाज आने से रहे। इधर, अतिक्रमण खाली हुआ उधर फिर काबिज हो गए। यानि प्रशासन के लिए अतिक्रमण मुक्त कराना इतना आसान नहीं होने वाला है। अतिक्रमणकारी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे में अब अंतिम विकल्प के तौर पर प्रशासन ने इनसे जुर्माना वसूलने की ठानी है।