Kusheshwarsthan News| Darbhanga News| कुशेश्वरस्थान में रहते हैं। मुख्य बाजार की सड़क या मंदिर जाने के रास्ते को आपने अतिक्रमित कर रखा है तो तत्काल हो जाइए अलर्ट। अगर आपने सड़क को घेरकर दुकान पसार लिया है। घर बना लिया है। छज्जी बाहर निकालकर उसका उपयोग कर रहे हैं, तो ऐसे अतिक्रमणकारी सुन लीजिए…
[the_ad id=”116701″]
Kusheshwarsthan News|Darbhanga News| तत्काल आप हटिए नहीं तो बुलडोजर आपके अतिक्रमित परिसर को ढ़ाह देगा
तत्काल आप हटिए नहीं तो बुलडोजर आपके अतिक्रमित परिसर को ढ़ाह देगा। कारण, स्थानीय प्रशासन की बड़ी तैयारी है। ऐसे में…फैसला आपके हाथ…प्रशासन की शुक्रवार से चलने वाले अभियान से पहले जाग जाइए या फिर तैयार हो जाइए…जहां
[the_ad id=”116701″]
Kusheshwarsthan News|Darbhanga News| सीओ गोपाल पासवान ने शुक्रवार से सड़क अतिक्रमण मुक्त अभियान का बीड़ा उठाया है।
जानकारी के अनुसार, कुशेश्वरस्थान बाजार में अब जाम से मुक्ति का बड़ा अभियान शुरू होने वाला है। यहां हर दिन जाम की नौबत के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला किया है। जाम से छुटकारा के लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सह पूर्वी सीओ गोपाल पासवान ने शुक्रवार से सड़क अतिक्रमण मुक्त अभियान का बीड़ा उठाया है।
[the_ad id=”116701″]
Kusheshwarsthan News|Darbhanga News| शुक्रवार से बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण मुक्त कराने का विशेष अभियान
कार्यपालक पदाधिकारी सह सीओ श्री पासवान ने देशज टाइम्स को बताया,पुलिस प्रशासन के सहयोग से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुक्रवार से बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण मुक्त कराने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। सड़क के दोनों किनारे साढ़े तीन साढ़े तीन फीट तक अतिक्रमित सड़क को खाली कराया जाएगा। सड़क के इस दूरी में अवैध निर्माण एवं कब्जे को दुकानदार स्वेच्छा से खाली कर देता है तो ठीक अन्यथा बुल्डोजर चला कर अतिक्रमित सड़क को खाली कराया जाएगा। साथ ही,इसमें आने वाले खर्च संबंधित दुकानदार से वसूल किया जाएगा।
[the_ad id=”116701″]
Kusheshwarsthan News|Darbhanga News| इसबार स्थाई समस्या का समाधान करना है अभियान का मकसद
उन्होंने अल्टीमेटम देते कहा, यह अतिक्रमण हटाओ तब तक चलाएंगें जब तलक स्थाई तौर पर सड़क अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता। इसके लिए जून के प्रथम सप्ताह से सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक बाजार में बस के नो इंट्री रहेगा। इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
[the_ad id=”116701″]
Kusheshwarsthan News|Darbhanga News| स्थानीय लोगों ने बताया, जाम के झाम में फंसना हर दिन की नियति
इधर, स्थानीय बाजार निवासी अशोक आनंद, विकास कुमार, कन्हैया कुमार, जितेंद्र ठाकुर,अमित कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि हर दिन स्थानीय कुशेश्वरस्थान बाजार और मंदिर जाने के रास्ते में घंटों जाम की नौबत रहती है।
[the_ad id=”116701″]
Kusheshwarsthan News|Darbhanga News| मुसीबतों से जल्द मिले निजात यही चाहत
अधिकांश दुकानदारों ने सड़कों पर दुकान सजाए रहते हैं। इससे यहां जाम के झाम में हर दिन बाजार आने जाने वाले लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। घंटों लोग इसमें फंसकर अपना समय जाया करते हैं। जरूरी काम भी नहीं हो पाता है। वहीं, लोगों ने कहा कि मंदिर जाने वाले हों या बाबा कुशेश्वरस्थान में जलाभिषेक करने वाले लोग हों, हर दिन इस जाम में फंसकर मुसीबतों का सामना करते हैं। ऐसे में जल्द मुसीबत से निजात मिले।
[the_ad id=”116701″]





